Bol Chaal News Logo
शिक्षा

दो साल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को न स्थायी अध्यक्ष मिला, न बीओडी: प्रदेश सरकार की लापरवाही

By nkanish
AD
Sponsored Content

दो साल से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को सुक्खू सरकार न तो स्थायी अध्यक्ष दे पाई न ही प्रदेश सरकार शिक्षा बोर्ड की बीओडी का गठन कर सकी है। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पिछले दो वर्ष से उधार के प्रबंधन पर चल रहा है। शिक्षा बोर्ड में मौजूदा समय में न तो स्थायी अध्यक्ष है और न ही प्रदेश सरकार शिक्षा बोर्ड की बीओडी का गठन कर सकी है। इसके चलते बोर्ड प्रबंधन में कई छात्र और कर्मचारी हित के कार्य लटके हुए हैं। हालांकि कुछ फैसले लिए जा रहे हैं, लेकिन इन फैसलों को इमरजेंसी की स्थिति में कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष ही ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पिछले दो वर्ष से बिना स्थायी बोर्ड अध्यक्ष के चल रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा मौजूदा समय में जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा को दिया गया है। एक जिलाधीश होने के नाते शिक्षा बोर्ड को कितना समय दे पाते होंगे, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में पिछले दो वर्ष से बीओडी का भी गठन नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा बोर्ड कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है।


उल्लेखनीय है कि शिक्षा बोर्ड में कर्मचारी और छात्र हित सहित कई प्रकार के फैसले होते हैं, जिनका निर्णय बीओडी करती है। इसके अलावा बोर्ड प्रबंधन को कितना बजट खर्च करना है, छात्रों को छात्रवृत्ति देने सहित उनके हित में कार्य करने का फैसला बीओडी लेती है। पिछले दो वर्ष से इस प्रकार के कोई निर्णय नहीं लिया जा सके हैं। वहीं इस संदर्भ में शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

क्या कहते हैं बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसके सोनी का कहना है कि शिक्षा बोर्ड को चलाने में जहां एक स्थायी अध्यक्ष का होना जरूरी है, वहीं बीओडी का होना भी उतना ही जरूरी है। बीओडी न होने के कारण छात्र हित सहित कई प्रकार के अन्य फैसले लेने में बोर्ड अध्यक्ष को दिक्कत आती है। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष कई बार इमरजेंसी में निर्णय ले सकते हैं, लेकिन वह निर्णय उनका स्वयं का होता है। अगर बीओडी होगी तो उसमें चर्चा के बाद निर्णय होगा, जोकि सबके लिए ठीक रहता है।

न बजट का हो रहा प्रावधान, न कर्मियों के बन रही कोई नीति : सुनील
वहीं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि बोर्ड में पिछले दो वर्षों से बीओडी नहीं है। इसके चलते बोर्ड के कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीओडी न होने के कारण दो साल से बोर्ड के लिए नया बजट नहीं बन पाया है। साथ ही छात्रों के हित में भी फैसले नहीं लिए जा सके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द बोर्ड की बीओडी का गठन करना चाहिए।

Related Articles
Hamirpur Himachal News: सरकारी विभागों पर बढ़ रहा बिजली बिल का बकाया

Hamirpur Himachal News: सरकारी विभागों पर बढ़ रहा बिजली बिल का बकाया

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेशदोस्तों, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जो थोड़ा परेशान करने वाली है। यहां के सरकारी विभागों पर बिजली बिल का बकाया दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और इससे Himachal electricity crisis का रूप लेता जा रहा है। आमतौर पर बिजली बोर्ड साधारण लोगों के खिलाफ सख्ती बरतता… Continue reading Hamirpur Himachal News: सरकारी विभागों पर बढ़ रहा बिजली बिल का बकाया

HPTU ने बढ़ाई छात्रों की फीस, पूरे हिमाचल में हो रहा विरोध

HPTU ने बढ़ाई छात्रों की फीस, पूरे हिमाचल में हो रहा विरोध

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय नें बढ़ाई फीस, छात्र कर रहे जमकर विरोध, जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना एचपीटीयू ने हाल ही में छात्रों की फीस बढ़ाने का काम किया है, जिस कारण छात्रों में रोष है, और छात्र इस फीस बढ़ोतरी को छात्रों पर बोझ बता रहे हैँ! छात्रों का कहना है की फीस… Continue reading HPTU ने बढ़ाई छात्रों की फीस, पूरे हिमाचल में हो रहा विरोध

शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के म्यूचुअल तबादलाें पर लगेगी रोक

शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के म्यूचुअल तबादलाें पर लगेगी रोक

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के म्यूचुअल तबादलाें पर रोक लगाई जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों के तबादलों में सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है।  हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के म्यूचुअल तबादलाें पर रोक लगाई जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों के… Continue reading शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के म्यूचुअल तबादलाें पर लगेगी रोक