हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय नें बढ़ाई फीस, छात्र कर रहे जमकर विरोध, जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना एचपीटीयू ने हाल ही में छात्रों की फीस बढ़ाने का काम किया है, जिस कारण छात्रों में रोष है, और छात्र इस फीस बढ़ोतरी को छात्रों पर बोझ बता रहे हैँ!
छात्रों का कहना है की फीस बढ़ोतरी का सीधा असर उनके और उनके परिवार पर आता है, पहले ही पढाई इतनी मंहगी हो चुकी है, और ऊपर से अब एक औऱ फीस बढ़ोतरी समझ से परे है, आपको बता दें की ये फीस बढ़ोतरी Revaluation और Reappear को लेकर की गयी है, छात्रों का कहना है की जो फीस पहले 500 हुआ करती थी, वह अब 1000 और 1500 कर दी गयी है, वहीं अगर छात्र डिटेन होता है तो उसके लिये करीब 5000 रूपये कर दिए गए हैँ!

छात्रों नें ये भी आरोप लगाया है की विश्वविद्यालय जानबूझकर मार्किंग इस हिसाब से करता है की अधिकतर छात्रों को दोबारा एग्जाम देना पड़ता है
जिसके पहले 500 रूपये लगा करते थे और अब 1500 लगेंगे जो की केवल एक पेपर के होंगे, इसी के साथ छात्रों नें ये भी मांग उठाई है की कई ऐसे छात्र हैँ जो पहले फेल होते हैँ, लेकिन रेवेल्यूएशन भरने के बाढ़ पास हो जाते हैँ
ऐसे छात्रों से भी अब 1000 रूपये फीस प्रति पेपर ली जाएगी, ऐसे में एक नया नियम बनना चाहिए की अगर बच्चा पहले फेल हो और रेवेल्यूएशन में पास हो जाये, तो उसकी फीस भी वापिस की जानी चहिये, हालांकि अब इसका विरोध हिमाचल के सभी टेक्निकल कॉलेज में होने लगा है, और अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जगहों पर ज्ञापन भी दे रहे हैँ, और university प्रशासन को कटघरे में ये कहकर खड़ा कर रहे हैँ की university छात्रों पर नाजायज तौर पर वित्तीय बोझ बढ़ाने का काम कर रही है!