Bol Chaal News Logo
ऊना

युवक ने तेंदुए से बकरी को बचाते खाई में लगाई छलांग

By nkanish
AD
Sponsored Content

चिंतपूर्णी (राकेश): चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव घंगरेट में वीरवार को बकरी को तेंदुए से बचाते समय युवक बेहोश हो गया। प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर-3 का अमित कुमार अपनी बकरी को लेकर घास लेने के लिए जा रहा था। अचानक रास्ते में तेंदुए ने झाड़ियों से निकल कर बकरी पर हमला कर दिया। उसने बकरी को बचाने के लिए तेंदुए पर डंडे से हमला किया और नीचे खाई में छलांग लगा दी।

बकरी तो बच गई लेकिन अमित कुमार जंगल में बेहोश हो गया। पीड़ित अमित कुमार के पिता पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। काफी देर बाद बेटे को घर में न देखकर पिता ने गांववासियों को उसके घर में न होने बारे बताया। जब सभी गांववासी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि युवक बेहोश पड़ा हुआ था। उन्होंने उसे चारपाई पर लिटाकर सड़क किनारे पहुंचाया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपचार करने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया। इससे पहले भी इन जंगलों में घरों के आसपास ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। तेंदुआ पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। इस घटना में अमित कुमार पूरी तरह से डरा हुआ है।

वन विभाग से की तेंदुए को पकड़ने की मांग
प्रधान वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी तेंदुआ कई बार गांववासियों को दिखाई दे चुका है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि वन विभाग से पहले भी कई बार इस बारे में चर्चा की गई थी परंतु आज दिन तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रेंज ऑफिसर भरवाईं पूर्ण चंद का कहना है कि विभाग को अभी इस बारे में पता चला है। डिप्टी रेंजर भरवाईं सचिन धीमान की अगुवाई में वन विभाग की टीम इस क्षेत्र का दौरा करके जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

Related Articles
ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार से आए एक युवक की लोहे की रॉड और फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात ऊना के हरोली उपमंडल के भदसाली क्षेत्र में घटी । मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई… Continue reading ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 14 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार चालक ने सड़क पर अचानक कार की खिड़की खोल दी, जिससे पीछे से आ रही बाइक खिड़की से टकरा गई। टक्कर इतनी… Continue reading ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते समूर कलां में बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालु आपस में ही उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए। इससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रकों में बैठकर श्रद्धालु बाबा… Continue reading पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर