Home/Current Article

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

2025-03-27T20:49:54
By nkanish
5 min read
पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर
Listen

ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते समूर कलां में बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालु आपस में ही उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए। इससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रकों में बैठकर श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर में जा रहे थे। वहीं, पंजाब के ही कुछ श्रद्धालु दोपहिया वाहनों पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दोपहिया वाहनों में सवार श्रद्धालु हुल्लड़बाजी कर रहे थे। ट्रक सवार श्रद्धालु जैसे ही समूर कलां में स्थित एक मंदिर के प्रांगण में जाकर रुके तो उनके पीछे-पीछे दोपहिया वाहनों पर सवार श्रद्धालु भी आ पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में तकरार हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के श्रद्धालुओं ने वहां पड़े ईंट-पत्थर एक-दूसरे पर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान काफी देर तक वहां माहौल खराब रहा। इसी बीच सूचना ऊना पुलिस के पास पहुंची। पुलिस टीम जब मौका पर पहुंची तो दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई। उधर, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस के श्रद्धालुओं के बीच लड़ाई होने की सूचना मिली थी लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Comments (0)

Leave a comment