Bol Chaal News Logo
ऊना

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

By nkanish
पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर
AD
Sponsored Content

ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते समूर कलां में बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालु आपस में ही उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए। इससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रकों में बैठकर श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर में जा रहे थे। वहीं, पंजाब के ही कुछ श्रद्धालु दोपहिया वाहनों पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दोपहिया वाहनों में सवार श्रद्धालु हुल्लड़बाजी कर रहे थे। ट्रक सवार श्रद्धालु जैसे ही समूर कलां में स्थित एक मंदिर के प्रांगण में जाकर रुके तो उनके पीछे-पीछे दोपहिया वाहनों पर सवार श्रद्धालु भी आ पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में तकरार हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के श्रद्धालुओं ने वहां पड़े ईंट-पत्थर एक-दूसरे पर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान काफी देर तक वहां माहौल खराब रहा। इसी बीच सूचना ऊना पुलिस के पास पहुंची। पुलिस टीम जब मौका पर पहुंची तो दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और कोई कार्रवाई न करने की गुहार लगाई। उधर, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस के श्रद्धालुओं के बीच लड़ाई होने की सूचना मिली थी लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Related Articles
ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार से आए एक युवक की लोहे की रॉड और फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात ऊना के हरोली उपमंडल के भदसाली क्षेत्र में घटी । मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई… Continue reading ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 14 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार चालक ने सड़क पर अचानक कार की खिड़की खोल दी, जिससे पीछे से आ रही बाइक खिड़की से टकरा गई। टक्कर इतनी… Continue reading ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

सुक्खू सरकार कुटलैहड़ की हर महिला की 39,600 रुपये की कर्जदार

सुक्खू सरकार कुटलैहड़ की हर महिला की 39,600 रुपये की कर्जदार

जन आक्रोश रैली में कुटलैहड़ से 500 कार्यकर्ताओं की भागीदारी, महिलाओं की उपस्थिति रही ! बंगाणा (ऊना)। भाजपा की ओर से राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित जन आक्रोश रैली में कुटलैहड़ से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस रैली में कुटलैहड़ से लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।… Continue reading सुक्खू सरकार कुटलैहड़ की हर महिला की 39,600 रुपये की कर्जदार