Home/Current Article

पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, अचानक स्टेयरिंग हुआ लॉक; बड़ा हादसा टला

2025-03-27T20:46:50
By nkanish
5 min read
पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी की बस, अचानक स्टेयरिंग हुआ लॉक; बड़ा हादसा टला
Listen

वीरवार को एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हुआ यूं कि बस का अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया। जिस वजह से ये हादसा हुआ। बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं।

सोलन-राजगढ़ सड़क पर जटोली के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह हादसा हुआ। यह बस सोलन से पुलवाहल जा रही थी, राजगढ़ रोड पर जटोली के नजदीक पहुंचने पर अचानक से इस बस की टाई एंड रोड टूट गई, जिसके कारण बस पहाड़ी की तरफ टकरा गई

गनीमत यह रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में करीब 35 सवारियां भी मौजूद थीं। जिस समय इस बस का स्टेयरिंग लॉक हुआ उस समय इसके टायर पहाड़ी की तरफ घूमे हुए थे और बस पहाड़ी से टकराई। यदि बस खाई की ओर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, इस मामले में एचआरटीसी के आरएम सोलन सुरेंद्र राजपूत से ने बताया कि जटोली के नजदीक टाई एंड रोड टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। बस सोलन से पुलवाहल जा रही थी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बस में 35 सवारियां मौजूद थीं।

Comments (0)

Leave a comment