बद्दी में दुकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी
बद्दी (सोलन)। सोलन जिले के बद्दी में चोरों ने पुरानी सब्जी मंडी में स्थित नेकी राम-किशोरी लाल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी, सामान और महत्वपूर्ण कागजात पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात रविवार देर रात करीब 1:30 बजे की है।
करियाना की दुकान को बनाया निशाना
बद्दी शहर के बीचोंबीच स्थित करियाना की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये उड़ा लिए। दुकान मालिक सुभाष गर्ग ने बताया कि रविवार को उनकी सतीवाला स्थित कंपनी में जागरण का आयोजन था, जिसके चलते पूरा परिवार और कामगार जागरण में गए हुए थे।
बैंक बंद होने से नकदी दुकान में रखी थी
सुभाष गर्ग ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के कारण उन्होंने करीब 8.50 लाख रुपये की नकदी दुकान में ही रखी थी। सुबह जब वह जागरण से वापस लौटे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और गल्ला खाली था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे नकाबपोश चोर
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। फुटेज में दो नकाबपोश चोर दुकान के अंदर आते दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति गेट पर निगरानी कर रहा था। चोरों ने आते ही गल्ले से सारा पैसा निकाल लिया और फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।