Bol Chaal News Logo
ऊना

गोबिंद सागर झील के घाट 10 लाख 64 हजार 500 रुपये में नीलाम

By nkanish
गोबिंद सागर झील के घाट 10 लाख 64 हजार 500 रुपये में नीलाम
AD
Sponsored Content

बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत आने वाले गोबिंद सागर झील के घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुचारु रूप से ब्लॉक समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बता दें कि नीलाम हुए घाटों में बोलीदाता नावों के माध्यम से लोगों को एक घाट से दूसरे घाट तक ले जाने का काम करते हैं। इस नीलामी प्रक्रिया में गोबिंद सागर झील के सभी घाट 10 लाख 64 हज़ार 500 रुपये में नीलाम हुए। अभय पराशर ने कोहडरा से दोवड़ घाट 6000 रुपये में, धबेडा से रायपुर घाट राकेश कुमार ने 5.56 लाख, लठियाणी से मंदली घाट नंद लाल ने 5 लाख और घटटी से बुढवार घाट नंद लाल ने 1,500 रुपये की अधिकतम बोली लगाकर हासिल किए।

ब्लॉक समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा ने कहा कि नीलामी से प्राप्त धनराशि को क्षेत्र के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष जमीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, पंचायत इंस्पेक्टर विजय कुमार, उपनिरीक्षक पंचायत विजय कुमार अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Related Articles
ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार से आए एक युवक की लोहे की रॉड और फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात ऊना के हरोली उपमंडल के भदसाली क्षेत्र में घटी । मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई… Continue reading ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 14 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार चालक ने सड़क पर अचानक कार की खिड़की खोल दी, जिससे पीछे से आ रही बाइक खिड़की से टकरा गई। टक्कर इतनी… Continue reading ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते समूर कलां में बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालु आपस में ही उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए। इससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रकों में बैठकर श्रद्धालु बाबा… Continue reading पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर