बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत आने वाले गोबिंद सागर झील के घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और सुचारु रूप से ब्लॉक समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बता दें कि नीलाम हुए घाटों में बोलीदाता नावों के माध्यम से लोगों को एक घाट से दूसरे घाट तक ले जाने का काम करते हैं। इस नीलामी प्रक्रिया में गोबिंद सागर झील के सभी घाट 10 लाख 64 हज़ार 500 रुपये में नीलाम हुए। अभय पराशर ने कोहडरा से दोवड़ घाट 6000 रुपये में, धबेडा से रायपुर घाट राकेश कुमार ने 5.56 लाख, लठियाणी से मंदली घाट नंद लाल ने 5 लाख और घटटी से बुढवार घाट नंद लाल ने 1,500 रुपये की अधिकतम बोली लगाकर हासिल किए।
ब्लॉक समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा ने कहा कि नीलामी से प्राप्त धनराशि को क्षेत्र के विकास कार्यों में उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष जमीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार, पंचायत इंस्पेक्टर विजय कुमार, उपनिरीक्षक पंचायत विजय कुमार अन्य सदस्य मौजूद रहे।
गोबिंद सागर झील के घाट 10 लाख 64 हजार 500 रुपये में नीलाम
March 26, 2025
By nkanish
5 min read

Listen
Share this article:
Advertise with Bol Chaal News
Reach our growing audience of readers across Himachal Pradesh. Promote your business, event, or service with our affordable advertising options.