Bol Chaal News Logo
ऊना

दुलैहड़ में वेल्डिंग की दुकान से देसी कट्टा बरामद, हरोली में व्यक्ति से चूरा पोस्त मिला

By nkanish
दुलैहड़ में वेल्डिंग की दुकान से देसी कट्टा बरामद, हरोली में व्यक्ति से चूरा पोस्त मिला
AD
Sponsored Content

दुलैहड़/हरोली (ऊना)। जिले में पुलिस ने नशे की धरपकड़ और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में सोमवार को हरोली उपमंडल में पुलिस टीमों ने पांच स्थानों पर छापे मारकर कार्रवाई की। इसमें टाहलीवाल क्षेत्र के तहत आते चार और हरोली पुलिस थाना के अधीन आते एक स्थान पर दबिश दी। छापामारी के दौरान दुलैहड़ गांव में स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में देसी पिस्टल (कट्टा) और एक कारतूस मिला। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देसी पिस्टल को कब्जे में लेकर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान सूरम सिंह निवासी गांव और डाकघर दुलैहड़ तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर एक बुलेट बाइक और चूरा पोस्ट बरामद किए हैं। तीनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम ने दबिश के दौरान गोंदपुर जयचंद में संदीप कुमार उर्फ लाडी निवासी गोंदपुर जयचंद के पोल्ट्री फार्म की तलाशी ली। इस दौरान वहां से एक बुलेट बाइक जब्त की गई। बाइक की नंबर प्लेट को चेक करने पर नंबर कार या किसी अन्य वाहन का पाया गया। मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर पढ़ने योग्य नहीं पाया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि गलत नंबर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी की नियत से बाइक का इस्तेमाल हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है। वहीं हरोली पुलिस ने मकोडगढ़ में एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की। जहां 108 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव हीरां थड़ा तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। इसी अभियान के तहत हरोली क्षेत्र में पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई। राकेश सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से देसी पिस्टल (कट्टा) बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास करेगी कि यह देसी पिस्टल किस लिए और कहां से लाया था। उन्होंने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

Related Articles
ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार से आए एक युवक की लोहे की रॉड और फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक वारदात ऊना के हरोली उपमंडल के भदसाली क्षेत्र में घटी । मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई… Continue reading ऊना में बिहार निवासी की बेरहमी से हत्या: तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 14 अप्रैल 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक कार चालक ने सड़क पर अचानक कार की खिड़की खोल दी, जिससे पीछे से आ रही बाइक खिड़की से टकरा गई। टक्कर इतनी… Continue reading ऊना में सड़क पर अचानक खोली कार की खिड़की, बाइक टकराई – सवार पीजीआई रेफर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर

ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते समूर कलां में बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालु आपस में ही उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से खूब ईंट पत्थर बरसाए गए। इससे कुछ श्रद्धालुओं को चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब से ट्रकों में बैठकर श्रद्धालु बाबा… Continue reading पंजाब के श्रद्धालु आपस में भिड़े, खूब चले ईंट पत्थर