दुलैहड़/हरोली (ऊना)। जिले में पुलिस ने नशे की धरपकड़ और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में सोमवार को हरोली उपमंडल में पुलिस टीमों ने पांच स्थानों पर छापे मारकर कार्रवाई की। इसमें टाहलीवाल क्षेत्र के तहत आते चार और हरोली पुलिस थाना के अधीन आते एक स्थान पर दबिश दी। छापामारी के दौरान दुलैहड़ गांव में स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में देसी पिस्टल (कट्टा) और एक कारतूस मिला। पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देसी पिस्टल को कब्जे में लेकर दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान सूरम सिंह निवासी गांव और डाकघर दुलैहड़ तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर एक बुलेट बाइक और चूरा पोस्ट बरामद किए हैं। तीनों मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम ने दबिश के दौरान गोंदपुर जयचंद में संदीप कुमार उर्फ लाडी निवासी गोंदपुर जयचंद के पोल्ट्री फार्म की तलाशी ली। इस दौरान वहां से एक बुलेट बाइक जब्त की गई। बाइक की नंबर प्लेट को चेक करने पर नंबर कार या किसी अन्य वाहन का पाया गया। मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर पढ़ने योग्य नहीं पाया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि गलत नंबर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी की नियत से बाइक का इस्तेमाल हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली है। वहीं हरोली पुलिस ने मकोडगढ़ में एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की। जहां 108 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव हीरां थड़ा तहसील हरोली जिला ऊना के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ा है। इसी अभियान के तहत हरोली क्षेत्र में पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई। राकेश सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से देसी पिस्टल (कट्टा) बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास करेगी कि यह देसी पिस्टल किस लिए और कहां से लाया था। उन्होंने कहा कि जिला में आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
दुलैहड़ में वेल्डिंग की दुकान से देसी कट्टा बरामद, हरोली में व्यक्ति से चूरा पोस्त मिला
March 25, 2025
By nkanish
5 min read

Listen
Share this article:
Advertise with Bol Chaal News
Reach our growing audience of readers across Himachal Pradesh. Promote your business, event, or service with our affordable advertising options.