बड़सर सिविल अस्पताल: आदर्श या अस्वस्थ व्यवस्था?

5 min read
805 पाठक

इस खबर को सुनें / Listen to this news

Android, iOS और Web पर उपलब्ध | Available on all devices

सुनें / Play
बाद में पढ़ें
प्रिंट करें
बड़सर सिविल अस्पताल: आदर्श या अस्वस्थ व्यवस्था?
बड़सर सिविल अस्पताल: आदर्श या अस्वस्थ व्यवस्था?

बड़सर सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है! इसे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान तो घोषित किया गया है, लेकिन अगर इस अस्पताल में बात करें तो कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं है! आपको बता दें की पिछले कुछ वर्षों में बड़सर सिविल अस्पताल में इक्का दुक्का ही डॉक्टर ऐसे नियुक्ति पर आये हैँ जो विशेषज्ञ होने, 80000 लोगों को सीधा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले इस अस्पताल की बात करें तो इसका खुद का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है! हालांकि कई पद यहां पर रिक्त चल रहे हैँ, लेकिन मुख्य तौर पर अगर चिकत्सकों की ही बात करें, तो इस अस्पताल में रोग विशेषज्ञ न होना लोगों के लिये लम्बे समय से सरदर्द बना हुआ है!

वर्तमान में ये अस्पताल 4 एमबीबी एस डॉक्टर के सहारे चलाया जा रहा है! लोगों की मांग है की इस अस्पताल में शिशु रोग, मेडिसिन, ऑर्थो, ईएनटी, और एक महिला रोग विशेषज्ञ का होना अति आवश्यक है, इसी के साथ क्षेत्र के इस एकमात्र सिविल अस्पताल में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की भी बहुत आवश्यकता है! स्थानीय रिश्व, आकाश, राकेश, सुरजीत, बिमला, रघुवीर, गोल्डी राजपूत, जसवीर, सुशांत, नितिका, सुमन, शामली आदि ने बताया की इस अस्पताल में कोई भी विशेषज्ञ नहीं है, जिस कारण उन्हें हमीरपुर जाना पड़ता है, या फिर निजी अस्पतालों का दौरा करना पड़ता है, इसमें एक तरफ पैसे की हानि होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें अपना काम छोड़कर, पूरा पूरा दिन अस्पतालों के चक़्कर काटने पड़ते हैँ, ऐसे में हमारी मांग है की जल्द से जल्द इस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाये! इस विषय में ज़ब हमने ब्लॉक मेडिकल अधिकारी विक्रम कटोच से बात की तो उन्होंने बताया की हमारे से जो स्टाफ उपलब्ध है, वह अपने कार्य को करने में काबिल है, और जो भी मरीज अस्पताल पहुंचते हैँ, उन्हें बेहतर दर्जे का इलाज़ मुहैया करवाया जाता है, हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर हमने स्वास्थ्य विभाग को लिखा है, और सरकार को भी इस स्थिति से अवगत करवाया गया है!

"

बड़सर सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है! इसे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान तो घोषित किया गया है, लेकिन अगर इस अस्पताल में बात करें तो कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं है! आपको बता दें की पिछले कुछ वर्षों में बड़सर सिविल अस्पताल में इक्का दुक्का ही डॉक्टर ऐसे नियुक्ति पर आये हैँ जो विशेषज्ञ होने, 80000 लोगों को सीधा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले इस अस्पताल की बात करें तो इसका खुद का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है! हालांकि कई पद यहां पर रिक्त चल रहे हैँ, लेकिन मुख्य तौर पर अगर चिकत्सकों की ही बात करें, तो इस अस्पताल में रोग विशेषज्ञ न होना लोगों के लिये लम्बे समय से सरदर्द बना हुआ है!

"

इस खबर को शेयर करें / Share this news

बोल चाल न्यूज़ के साथ विज्ञापन दें

हिमाचल प्रदेश के पाठकों के बढ़ते दर्शकों तक पहुंचें। हमारे किफायती विज्ञापन विकल्पों के साथ अपने व्यवसाय, कार्यक्रम या सेवा का प्रचार करें।

संबंधित खबरें

Hamirpur News: चिट्टा के आरोपी 22 तक पुलिस रिमांड पर
सफेद सांपों के जोड़े का ये वीडियो हो रहा वायरल, बड़सर के भोटा में अठखेलियां करते दिखे
नौकरी का सुनहरा मौका! SIS इंडिया में 100 पदों पर भर्ती, 25 अप्रैल को नादौन में साक्षात्कार