बड़सर सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है! इसे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान तो घोषित किया गया है, लेकिन अगर इस अस्पताल में बात करें तो कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं है! आपको बता दें की पिछले कुछ वर्षों में बड़सर सिविल अस्पताल में इक्का दुक्का ही डॉक्टर ऐसे नियुक्ति पर आये हैँ जो विशेषज्ञ होने, 80000 लोगों को सीधा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाले इस अस्पताल की बात करें तो इसका खुद का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है! हालांकि कई पद यहां पर रिक्त चल रहे हैँ, लेकिन मुख्य तौर पर अगर चिकत्सकों की ही बात करें, तो इस अस्पताल में रोग विशेषज्ञ न होना लोगों के लिये लम्बे समय से सरदर्द बना हुआ है!

वर्तमान में ये अस्पताल 4 एमबीबी एस डॉक्टर के सहारे चलाया जा रहा है! लोगों की मांग है की इस अस्पताल में शिशु रोग, मेडिसिन, ऑर्थो, ईएनटी, और एक महिला रोग विशेषज्ञ का होना अति आवश्यक है, इसी के साथ क्षेत्र के इस एकमात्र सिविल अस्पताल में एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की भी बहुत आवश्यकता है! स्थानीय रिश्व, आकाश, राकेश, सुरजीत, बिमला, रघुवीर, गोल्डी राजपूत, जसवीर, सुशांत, नितिका, सुमन, शामली आदि ने बताया की इस अस्पताल में कोई भी विशेषज्ञ नहीं है, जिस कारण उन्हें हमीरपुर जाना पड़ता है, या फिर निजी अस्पतालों का दौरा करना पड़ता है, इसमें एक तरफ पैसे की हानि होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें अपना काम छोड़कर, पूरा पूरा दिन अस्पतालों के चक़्कर काटने पड़ते हैँ, ऐसे में हमारी मांग है की जल्द से जल्द इस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाये! इस विषय में ज़ब हमने ब्लॉक मेडिकल अधिकारी विक्रम कटोच से बात की तो उन्होंने बताया की हमारे से जो स्टाफ उपलब्ध है, वह अपने कार्य को करने में काबिल है, और जो भी मरीज अस्पताल पहुंचते हैँ, उन्हें बेहतर दर्जे का इलाज़ मुहैया करवाया जाता है, हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर हमने स्वास्थ्य विभाग को लिखा है, और सरकार को भी इस स्थिति से अवगत करवाया गया है!