Bol Chaal News Logo
दुर्घटना

बरोटा के युवक की मोहाली दुर्घटना में मौत

By nkanish
AD
Sponsored Content

घुमारवी उपमंडल  के अंतर्गत आने वाले गांव बरोटा का युवक मोहाली पंजाब में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। बता दें यह घटना गत शाम के समय हुई जब मृतक अपने दोस्त के पास मोहाली पंजाब में गया हुआ था। दोनों दोस्त बाइक पर जा रहे थे तो अन्य बाइक के साथ उनकी…

भराड़ी, (राकेश): घुमारवी उपमंडल  के अंतर्गत आने वाले गांव बरोटा का युवक मोहाली पंजाब में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। बता दें यह घटना गत शाम के समय हुई जब मृतक अपने दोस्त के पास मोहाली पंजाब में गया हुआ था। दोनों दोस्त बाइक पर जा रहे थे तो अन्य बाइक के साथ उनकी टक्कर हो गई और बाइक पैरापिट से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष कुमार (24) सुपुत्र सुनील कुमार निवासी बरोटा के रूप में हुई है। वहीं युवक का साथी अस्पताल में उपचाराधीन है।

गौरतलब रहे मृतक युवक पढ़ाई में होनहार था और वर्तमान में एन.आई.टी. हमीरपुर में पढ़ाई कर रहा था। मृतक के दादा भूतपूर्व सैनिक बिशन दास पंचायत बरोटा के पूर्व प्रधान रहे हैं और साथ ही वह भाजपा हिमाचल प्रदेश एस.सी. मोर्चा के सचिव भी रहे हैं। पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग, मण्डल अध्यक्ष भराड़ी जोरावर सिंह, नवीन शर्मा ने रविवार शाम के समय शोक संलिप्त परिवार के पास जाकर उनका दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।

Related Articles
बड़सर में निजी गाड़ी पलटी, 5 लोग थे सवार – सभी सुरक्षित

बड़सर में निजी गाड़ी पलटी, 5 लोग थे सवार – सभी सुरक्षित

हमीरपुर ज़िले के बड़सर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यह दुर्घटना मैहरे IPH दफ्तर के पास हुई, जहां एक निजी गाड़ी HP-20E-5269 अचानक पलट गई। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे, जो नादौन से गारली की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी तेज… Continue reading बड़सर में निजी गाड़ी पलटी, 5 लोग थे सवार – सभी सुरक्षित

Himachal Pradesh News: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर मुक्कों से पीटा, मौत; नजदीक के गांव का है मामला

Himachal Pradesh News: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर मुक्कों से पीटा, मौत; नजदीक के गांव का है मामला

सूरजपुर, हिमाचल प्रदेशदोस्तों, हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जो सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। माजरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सूरजपुर की बंगाला बस्ती में एक सास-बहू के झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि सास की जान चली गई। मामला एक लोहे की चारपाई… Continue reading Himachal Pradesh News: कलियुगी बहू ने लोहे की चारपाई से सास का सिर पटका, फिर मुक्कों से पीटा, मौत; नजदीक के गांव का है मामला

दिल्ली के मक्कड़ अस्पताल में आग: क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के मक्कड़ अस्पताल में आग: क्या है पूरा मामला?

आज सुबह पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित मक्कड़ अस्पताल में अचानक आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब अस्पताल में मरीज और स्टाफ मौजूद थे। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं… Continue reading दिल्ली के मक्कड़ अस्पताल में आग: क्या है पूरा मामला?