Bol Chaal News Logo
मनोरंजन

जलवायु परिवर्तन से सेब और रतुआ रोगों से गेहूं की फसल हो रही प्रभावित

By nkanish
AD
Sponsored Content


वीरवार को विंटर स्कूल कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शिमला में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तीन संस्थानों का दौरा किया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय के ढांढा फार्म में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संतोष वाटपाडे ने प्रशिक्षुओं को जलवायु परिवर्तन से सेब और गुठलीदार फलों के उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ रहे प्रभाव की जानकारी दी।


केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला (सीपीआरआई) में देश के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और सहायक प्रोफेसरों के लिए चल रहे विंटर स्कूल कार्यक्रम में वीरवार को प्रतिभागियों ने शिमला में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तीन संस्थानों का दौरा किया। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. आलोक कुमार और समन्वयक डॉ. अजय ठाकुर ने बताया कि प्रतिभागियों ने वीरवार को आईएआरआई, एनबीपीजीआर और आईआईडब्ल्यूबीआर का किया दौरा कर कृषि क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों को लेकर जानकारी हासिल की।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय के ढांढा फार्म में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संतोष वाटपाडे ने प्रशिक्षुओं को जलवायु परिवर्तन से सेब और गुठलीदार फलों के उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ रहे प्रभाव की जानकारी दी। डॉ. संतोष ने बताया कि इस साल सर्दियों में पर्याप्त बारिश बर्फबारी न होने से करीब दो हफ्ते पहले ही गुठलीदार फलों में फ्लावरिंग शुरू हो गई है। मार्च में अगर बारिश या ओलावृष्टि हुई तो इस साल गुठलीदार फलों का उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित होगी। उन्होंने विंटर स्कूल के एक प्रतिभागी के आग्रह पर हिसार स्थित संस्थान में प्रदर्शन के लिए कीवी के दो पौधे भी उपलब्ध करवाए। शिमला के फ्लावरडेल स्थित भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षुओं ने गेहूं में लगने वाले रतुआ रोग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

संस्थान के डॉ. ओपी गंगवार और डॉ. चारू लता ने प्रशिक्षुओं को पीला रतुआ, भूरा रतुआ, काला रतुआ, गेहूं की पत्ती में जंग और ब्लैक स्टेम रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के फागली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में डॉ. नरेंद्र नेगी ने प्रतिभागियों को यूएसए और न्यूजीलैंड से भारत में कीवी के आयात, नौणी और बजौरा फार्म से व्यवसायिक प्रयोग के लिए वितरण की जानकारी दी। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय के क्रिया-कलापों को लेकर डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का फील्ड जीन बैंक भी दिखाया गया। विंटर स्कूल में हिमाचल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और असम सहित 6 राज्यों के कृषि वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं।

Related Articles
पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

शिमला, 22 मार्च 2025 पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC बस तोड़फोड़) की बसों पर एक बार फिर हमला हुआ है। होशियारपुर और अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी बसों के शीशे अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए और पेंट से आपत्तिजनक नारे लिखे। इस पंजाब हमले से यात्रियों और HRTC कर्मचारियों में डर का माहौल… Continue reading पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

नए साल का जश्न: शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में जश्न का माहौल

नए साल का जश्न: शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में जश्न का माहौल

नए साल का जश्न: हिमाचल की वादियों में सैलानियों का धमाल, शिमला और मनाली में दिखा खास उत्साह हिमाचल प्रदेश ने नए साल का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। शिमला, मनाली, डलहौजी, और धर्मशाला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटकों ने नाच-गाकर साल 2025 का जोरदार स्वागत… Continue reading नए साल का जश्न: शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में जश्न का माहौल

नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न

नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न

नए साल के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड़ पूरी तरह तैयार है। पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पूरी तरह… Continue reading नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न