Bol Chaal News Logo
मनोरंजन

नए साल का जश्न: शिमला, मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में जश्न का माहौल

By nkanish
AD
Sponsored Content

नए साल का जश्न: हिमाचल की वादियों में सैलानियों का धमाल, शिमला और मनाली में दिखा खास उत्साह

हिमाचल प्रदेश ने नए साल का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। शिमला, मनाली, डलहौजी, और धर्मशाला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटकों ने नाच-गाकर साल 2025 का जोरदार स्वागत किया।

तीन लाख से अधिक सैलानी पहुंचे हिमाचल

नए साल के जश्न के लिए हिमाचल की पहाड़ियों में तीन लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। शिमला और मनाली में जश्न का माहौल देखते ही बना। मालरोड और रिज मैदान पर आधी रात को शानदार आतिशबाजी के बीच पर्यटक और स्थानीय लोग नए साल के स्वागत में झूम उठे। सड़कों पर भी बड़ी संख्या में लोग उतर आए और जश्न का आनंद लिया।

होटलों में खास इंतजाम

पर्यटन स्थलों पर स्थित होटलों और रेस्तरां में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सैलानियों से भरे होटलों ने नए साल का जश्न खास बनाने के लिए खास इंतजाम किए। लेमन डांस, कैंडल डांस, बेस्ट कपल प्रतियोगिता, और बच्चों के लिए मजेदार कार्यक्रम जैसे गतिविधियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

शक्तिपीठों में भी उमड़ी भीड़

धार्मिक स्थलों पर भी नए साल का उत्साह देखा गया। शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी और माता नयना देवी मंदिर के कपाट मंगलवार रात केवल एक घंटे के लिए बंद रहे। वहीं, शक्तिपीठ बज्रेश्वरी, ज्वालाजी और नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 5 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

मनाली और धर्मशाला में क्वीन का चयन

पर्यटन नगरी मनाली, धर्मशाला और चायल में नए साल का जश्न विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। आधी रात के बाद न्यू ईयर क्वीन का चयन किया गया, जो सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण रहा।

हिमाचल प्रदेश में नए साल का यह जश्न न केवल सैलानियों के लिए यादगार रहा, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग के लिए भी लाभकारी साबित हुआ। रंगीन आतिशबाजी, मस्ती से भरे कार्यक्रम, और ठंड में गर्मजोशी से भरे स्वागत ने 2025 के आगमन को खास बना दिया।

Related Articles
पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

शिमला, 22 मार्च 2025 पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC बस तोड़फोड़) की बसों पर एक बार फिर हमला हुआ है। होशियारपुर और अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी बसों के शीशे अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए और पेंट से आपत्तिजनक नारे लिखे। इस पंजाब हमले से यात्रियों और HRTC कर्मचारियों में डर का माहौल… Continue reading पंजाब में फिर HRTC बसों पर हमला: होशियारपुर-अमृतसर में शीशे तोड़े, आपत्तिजनक नारे लिखे

जलवायु परिवर्तन से सेब और रतुआ रोगों से गेहूं की फसल हो रही प्रभावित

जलवायु परिवर्तन से सेब और रतुआ रोगों से गेहूं की फसल हो रही प्रभावित

वीरवार को विंटर स्कूल कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने शिमला में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तीन संस्थानों का दौरा किया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय के ढांढा फार्म में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संतोष वाटपाडे ने प्रशिक्षुओं को जलवायु परिवर्तन से सेब और गुठलीदार फलों के उत्पादन और गुणवत्ता पर पड़ रहे प्रभाव… Continue reading जलवायु परिवर्तन से सेब और रतुआ रोगों से गेहूं की फसल हो रही प्रभावित

नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न

नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न

नए साल के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड़ पूरी तरह तैयार है। पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पूरी तरह… Continue reading नववर्ष के जश्न में हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, सैलानियों की भीड़; आज शाम DJ की धुनों पर मनेगा जश्न