दस फीसदी तक बढ़े नर्सरी से जमा दो तक की वर्दी के दाम, अभिभावक हुए परेशान

5 min read
 दस फीसदी तक बढ़े नर्सरी से जमा दो तक की वर्दी के दाम, अभिभावक हुए परेशान
Listen

हमीरपुर। नया शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के पहले ही बढ़ते वर्दी, स्टेशनरी, लंच बॉक्स, बोतल, जूतों के दामों ने अभिभावकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

बीते वर्ष के मुकाबले बाजार में इस बार वर्दी की कीमत में भी दस फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि अभी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अभिभावक स्कूलों की ओर से तय दुकानों में वर्दी लेने पहुंच रहे हैं। निजी और सरकारी स्कूलों मेें वर्दीं के अलग-अलग पैटर्न हैं।

कई स्कूलों में वर्दी के साथ एक ट्रैक सूट को भी शामिल किया गया है। इस बार 250 रुपये में मिलने वाली एक कमीज 350 से 500 रुपये तक है। पैंट भी साइज के हिसाब से 30 से 70 रुपये महंगी मिल रही है।

अभिभावकों में सुमन कुमारी, रीता, मधु, निकिता, प्रदीप, जसवंत, डिपंल, राजेंद्र आदि ने कहा कि नर्सरी, पहली, दूसरी कक्षा के लिए स्कूल बैग पहले जहां 300 से 600 रुपये में मिल जाता था, अब वही बैग 800-1800 रुपये तक मिलने लगा है।
प्लास्टिक के सामान जैसे बोतल, लंच बॉक्स और पेंसिल बॉक्स आदि में भी पांच से लेकर 15 रुपये तक वृद्धि हुई है। बच्चों के लिए स्टील का अच्छा लंच बॉक्स और बोतल 500 रुपये से कम नहीं है। इसके अलावा जूते भी साइज के हिसाब से 400 से 1200 रुपये तक हैं। वहीं दुकानदारों शाविन चंदेल, अमन, कृष्णा, पंकल बालाजी, रमन कतना आदि ने कहा कि डिमांड के अनुसार इस बार वर्दियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। फैक्ट्रियों से ही सामान महंगे दामों पर मिल रहा है। ब्रांड के अनुसार लंच बॉक्स, बोतल, जूतों आदि के दामों में भी उछाल आया है।

Share this article:

Advertise with Bol Chaal News

Reach our growing audience of readers across Himachal Pradesh. Promote your business, event, or service with our affordable advertising options.

Comments

Comments (0)

Leave a comment