बड़सर उपमंडल के बुम्बलू बाजार में आज दिन के समय तब हड़कंप मच गया ज़ब बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला ने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया, घटना की जानकारी देते हुए आपको बता दें की दोपहर के करीब 1 बजे के करीब बुम्बलू बाजार में एक स्कूटी सवार आता है, और चोरी करने के इरादे से एक दुकान में घुस जाता है! चश्मदीद मंजीत सिंह जो की बाजार में ही टेलर का काम करते हैँ, उन्होंने बताया की एक व्यक्ति लगातार बाजार के चक़्कर लगा रहा था, लेकिन ज़ब उनकी दुकान के साथ ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया तो, उस व्यक्ति ने सलौनी की तरफ स्कूटी भगा दी, जिसके बाद मंजीत सिंह ने उसका पीछा किया, औऱ अपने साथी के साथ उसे पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया, स्थानीय लोगों की पूछताज के बाद पता चला की व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है, औऱ इसके तार फरबरी माह में हुई डिडवी टिक़्कर और बड़सर की चोरी की घटनाओं से भी जुड़ें हुए लग रहे हैँ!
डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया की व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, और आगामी जाँच हेतु पूछताज की जा रही है!