Bol Chaal News Logo
चोरीबड़सरहमीरपुर

बुम्बलू बाजार में महिला ने चोरी की कोशिश नाकाम की, चोर को पुलिस के हवाले किया

By nkanish
बुम्बलू बाजार में महिला ने चोरी की कोशिश नाकाम की, चोर को पुलिस के हवाले किया
AD
Sponsored Content

बड़सर उपमंडल के बुम्बलू बाजार में आज दिन के समय तब हड़कंप मच गया ज़ब बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला ने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया, घटना की जानकारी देते हुए आपको बता दें की दोपहर के करीब 1 बजे के करीब बुम्बलू बाजार में एक स्कूटी सवार आता है, और चोरी करने के इरादे से एक दुकान में घुस जाता है! चश्मदीद मंजीत सिंह जो की बाजार में ही टेलर का काम करते हैँ, उन्होंने बताया की एक व्यक्ति लगातार बाजार के चक़्कर लगा रहा था, लेकिन ज़ब उनकी दुकान के साथ ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने चोर चोर चिल्लाना शुरू किया तो, उस व्यक्ति ने सलौनी की तरफ स्कूटी भगा दी, जिसके बाद मंजीत सिंह ने उसका पीछा किया, औऱ अपने साथी के साथ उसे पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया, स्थानीय लोगों की पूछताज के बाद पता चला की व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है, औऱ इसके तार फरबरी माह में हुई डिडवी टिक़्कर और बड़सर की चोरी की घटनाओं से भी जुड़ें हुए लग रहे हैँ!

डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया की व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, और आगामी जाँच हेतु पूछताज की जा रही है!

Related Articles
कारोबारी के घर से लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ किया साफ

कारोबारी के घर से लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ किया साफ

सोलन। धर्मपुर के सिहारड़ी वार्ड में कारोबारी के घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घर मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।… Continue reading कारोबारी के घर से लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ किया साफ

बड़सर में आर्मी कैंटीन के पास बाबा की कुटिया में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बड़सर में आर्मी कैंटीन के पास बाबा की कुटिया में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

4o बड़सर में आर्मी कैंटीन के पास स्थित बाबा की कुटिया में चोरी की घटना सामने आई है। मुख्य पुजारी अभय गिरी ने बताया कि करीब 3 बजे जब वह बाजार की ओर जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति मंदिर में आया और उनसे बातचीत भी की। जब पुजारी ने उससे पूछा कि वह कौन… Continue reading बड़सर में आर्मी कैंटीन के पास बाबा की कुटिया में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

पुलिसकर्मी के घर से 28 हजार की नकदी और गहने चोरी

पुलिसकर्मी के घर से 28 हजार की नकदी और गहने चोरी

हमीरपुर में पुलिसकर्मी के घर से नकदी और गहने चोरी, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): नगर निगम हमीरपुर के प्रतापनगर वार्ड में पुलिसकर्मी के घर से नकदी और गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सदर थाना हमीरपुर में इस… Continue reading पुलिसकर्मी के घर से 28 हजार की नकदी और गहने चोरी