बेसमेंट की रैलिंग में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में वारदात, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू
रात को खाना खाने के बाद सोए थे पति-पत्नी, सुबह पत्नी फंदे से लटकी मिली
पांवटा साहिब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में एक महिला की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 23 वर्षीय विवाहिता के इस प्रकार फंदा लगाने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी और उसका पति मनीष निवासी गांव पनोग, शिलाई यहां गोंदपुर में रह रहे थे। रात के समय दोनों खाना खाने के बाद सो गए लेकिन करीब साढ़े 4 बजे मनीष के फोन का अलार्म बजा और वह उठा तो उसने देखा कि इसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं थी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो इसकी पत्नी कमरे के बाहर लगे बेसमेंट की रैलिंग में गले में चुन्नी का फंदा डालकर लटकी हुई पाई। इसके बाद वह उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय महिला यहां गोंदपुर में काम करती थी। हालांकि पुष्टि नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन प्रयोग को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद विवाहिता ने यह खौफनाक कदम उठाया है। महिला के इस खौफनाक कदम के सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।