देशव्यापी ट्रकों की हड़ताल का असर अब लोगों के सामान्य जीवन पर दिखने लगा है, आज सुबह से लोग इस कारण परेशान हो रहे हैँ, सुबह सुबह दफ्तर, और अन्य काम पर जाने वाले लोगों को बसे नहीं मिली, जिस कारण वह अपने गंत्वय तक नहीं पहुंच सके! वहीं बड़सर क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप पद चुका है, स्वास्थ्य सुविधायें भी इससे अछूती नहीं रही हैँ, आपको बता दें की अव्वल तो आज बड़सर अस्पताल में मरीज काफी कम पहुंचें, क्यूंकि आने जाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं था, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में खोली गयी कृष्णा लैब, जिसके सैम्पल हमीरपुर भेजे जाते हैँ, और इसके लिये बसों का उपयोग किया जाता है, ताकि सैम्पल समय पर मुख्य लैब तक पहुंच जाएं, लेकिन अब ये सैंपल भी मुख्य लैब तक पहुंचना मुश्किल हो गया है! ऐसे में रूटीन टेस्ट को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के टेस्ट अस्पताल में स्थित कृष्णा लैब में नहीं हो रहे हैँ! वहीं अस्पताल में जो 3 एम्बुलेंस मौजूद हैँ, उनमें भी अब 1 से 2 दिन का ही डीज़ल बाकी बचा है, अगर ये हड़ताल जल्द खत्म नहीं होती, तो इसका सीधा असर जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी पड़ने वाला है!
वहीं आज इसी हड़ताल के मदयनजर NSUI बड़सर इकाई द्वारा राष्ट्रीय संयोजक रूबल ठाकुर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, नारेबाजी और चक्का जाम भी किया गया, आधे घंटे तक बड़सर के पास NH503(a) को बंद कर दिया गया, जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी, और आवाजाही भी अवरुद्ध हुई, इस धरने प्रदर्शन में स्थानीय ट्रक, टैक्सी और बस चालक भी शामिल हुए, और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.