Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

HPTDC Hotel Issue: अब क्या करें? शादी के बंट गए कार्ड, पर्यटन विकास निगम के होटल बंद होने से असमंजस में परिवार

Hatal Epapal Blsama Faga F9600df139fec8f9a16575634758e913Hatal Epapal Blsama Faga F9600df139fec8f9a16575634758e913

हिमाचल प्रदेश में कोर्ट द्वारा एचपीटीडीसी के होटलों को बंद करने के आदेश के बाद लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरा मामला…


एक लाख बीस हजार रुपये देकर एक महीने पहले मैंने होटल एप्पल ब्लॉसम फागू में शादी की बुकिंग की थी। मेरी शादी के कार्ड बंट चुके हैं, समारोह स्थल पर होटल का नाम छपा है। होटल बंद करने के आदेशों के बाद अब नई समस्या खड़ी हो गई है। चौपाल के रहने वाले रिशु भंडारी ने कुछ इस तरह अपनी परेशानी अमर उजाला से साझा की। रिशु ने बताया कि वह पेशे से बागवान हैं, बिजनेस भी करते हैं। 9 दिन बाद 4 और 5 दिसंबर को उनकी शादी है। कैटरिंग, डेकोरेशन, डीजे, बैंड बाजा, फोटो, वीडियोग्राफी सब तैयारियां पूरी हैं। एकाएक होटल बंद करने के आदेशों ने पूरे परिवार की परेशानी बढ़ा दी है।

इन दिनों शादियों के इतने मुहूर्त हैं कि कोई दूसरा बैंक्वेट हॉल भी नहीं मिल रहा। जिन होटलों में शादियां हो रही हैं, उन्हें कुछ मोहलत दी जानी चाहिए। रिशु भंडारी की तरह उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्होंने पर्यटन विकास निगम के होटलों में शादियों की अग्रिम बुकिंग करवा रखी है। पर्यटन निगम के होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल गिरी गंगा खड़ापत्थर, होटल बाघल दाड़लाघाट सहित अन्य होटलों में शादी समारोहों की बुकिंग हो चुकी है।


भारतीय नौसेना में काम करने वाली मधु की शादी 8 और 9 दिसंबर को है। इन्होंने होटल एप्पल ब्लॉसम में 1.20 लाख रुपये जमा करवाकर बुकिंग करवाई है। होटल बंद करने के आदेशों के बाद मधु परेशान हैं। मधु ने बताया कि शादी की पूरी तैयारियां हो गई हैं, बहुत शॉर्ट नोटिस में होटल बंद होने की जानकारी मिली। किसी दूसरी लोकेशन पर पूरी तैयारियां फिर से करना बेहद मुश्किल होगा। होटल मैनेजमेंट किसी दूसरी प्रापर्टी में शादी करवाने या एडवांस पेमेंट वापस करने की बात भी कर रहा है। पर्यटन विकास निगम के होटल बाघल में 24, 25 फरवरी की शादी की बुकिंग के लिए इंक्वायरी आई थी, बात तय हो गई थी। इस बीच होटल बंद करने के आदेश आ गए। फिलहाल होटल प्रबंधन ने न तो एडवांस लिया है न ही बुकिंग कंफर्म की है।

Advertisement

पर्यटन निगम की ही करे दूसरी जगह का इंतजाम
जुब्बल के पूर्व सैनिक प्रमोद मिस्टा ने 8 मई को बेटी की शादी के लिए खड़ापत्थर के होटल गिरिगंगा में बुकिंग करवाई है। एडवांस पेमेंट भी कर दी है। होटल बंद होने के आदेशों के बाद प्रमोद का कहना है कि अगर होटल बंद होना था तो बुकिंग नहीं ली जानी चाहिए थी। अब पर्यटन निगम ही शादी के लिए जगह का इंतजाम करे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement