बीडीसी सदस्य सुषमा देवी ने गांव में आए फेरीवालों को हिमाचल में न आने की हिदायत दी थी। साथ ही उन्हें जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा था। जो उन पर भारी पड़ा है। सुषमा देवी को जिलाधीश के आदेशों के बाद निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
समुदाय विशेष के फेरीवालों से अभद्र व्यवहार करने पर लंबागांव खंड की गंदड़ बरडाम की पंचायत समिति सदस्य को जिलाधीश के आदेशों के बाद निलंबित कर दिया गया है। बीडीसी सदस्य सुषमा देवी ने गांव में आए फेरीवालों को हिमाचल में न आने की हिदायत दी थी। साथ ही उन्हें जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा था।
इस पर फेरीवालों ने विरोध किया था। इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फेरीवालों ने पुलिस चौकी आलमपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी। बीडीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीसी कांगड़ा ने पंचायत समिति सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा था। महिला सदस्य ने अपना जवाब भेज दिया था, लेकिन पंचायत समिति सदस्य का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।
डीसी ने निलंबन आदेश में कहा है कि पंचायत पदाधिकारी होने के बावजूद समिति सदस्य ने अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है। ऐसे में डीसी हेमराज बैरवा ने पंचायती राज अधिनियम के तहत बीडीसी सदस्य को उनके पद से निलंबित करते हुए उन्हें आदेश दिया है कि पंचायत समिति की संपत्ति उनके पास हो तो वह उसे बीडीओ लंबागांव को सौंपें।
बीडीओ लंबागांव सिकंदर सिंह ने निलंबन की पुष्टि की है। वहीं सूत्रों की मानें तो पंचायत समिति सदस्य ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उसने जानबूझ कर समुदाय विशेष के लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। जो शब्द कहे थे वह गलती से उससे निकले थे। उनकी मंशा किसी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं थी।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.