हिमाचल प्रदेश में ठंड से तीसरी मौत हुई है। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…
जिला शिमला में ठंड से मौत का तीसरा मामला सामने आया है। मामला सदर थाना के अंतर्गत सब्जी मंडी क्षेत्र का है। यहां पर टेलरिंग का काम करने वाला व्यक्ति मृत मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ठंड से होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जीमंडी में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में पता चला है कि सुरिंद्र शहर में ही कई सालों से टेलरिंग का काम करता था। उसके मोबाइल से परिजनों के नंबर का पता करने के बाद उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है। परिजनों की स्वीकृति के बाद पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के शिमला पहुंचने के बाद ही मृतक का पूरा पता और अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। शिमला में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सर्दियों के इस सीजन में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.