उपमंडल बड़सर में काफ़ी ऐसी पंचायतें हैँ, जगह हैँ, जहां पर आजतक समशान घाट की पूरी सुविधा लोगों को नहीं मिल सकी हैँ, बहुत सी ऐसी पंचायतें हैँ, जहां पर काफी अच्छे श्मशान घाट बनाये गए हैँ, लेकिन आज हम आपको ऐसे श्मशान घाट के बारे में बताएंगे, जो बड़सर पंचायत में स्थित है, और यहां पर आज भी लोगों को शव खुले में जलाने पड़ते हैँ! हालांकि बड़सर पंचायत का कुछ हिस्सा मैहरे बाजार और इसके आसपास के इलाकों से सटा हुआ है, मुख्य बाजार मैहरे चार पंचायतों में बंटा है, और यहाँ अधिकतर लोग अन्य जगह से आकर बसे हुए हैँ, लेकिन उन लोगों के लिये कोई सुविधा न तो सरकार मुहैया करवा पायी और न ही स्थानीय पंचायत! मुख्य बाजार मैहरे का जो हिसा बड़सर पंचायत में आता है, और कड़ाहें नामक जगह पर ये श्मशान घाट स्थित है, जहां अधिकतर बाजार में रहने वाले लोग शव को जलाते हैँ, वहां न तो लकड़ी रखने की सुविधा है, और न ही शव को जलाने के लिये कोई छत उपलब्ध है, ऐसे में लोगों को खुले में शव को जलाना पड़ता है, वहीं यहां तक पहुंचने के लिये कोई उचित रास्ता भी नहीं है! ऐसे में बरसात के समय लोगों को शव ले जाने में बहुत सी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है! स्थानीय सुभाष, अनिल, अश्वनी, अनूप, रजनीश कुमार, सुरिंदर, मलिका, सुषमा, शेखर, जस्वीर, सजल, कार्तिक, अरविन्द, प्रदुमन शर्मा, रणवीर और अन्य लोगों का कहना है की बहुत बार मांग करने पर भी यहां पर कोई सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गयी है, आज भी शवों को खुले में जलाना पड़ता है, वहीं न यहां बिजली पानी की व्यवस्था है, और न ही पक्के रास्ते की सुविधा, अतः हमारी सरकार से मांग है और स्थानीय पंचायत से भी दर्खास्त है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाये, और यहां एक अच्छे श्मशान घाट का निर्माण किया जाये, ताकि भविष्य में लोगों को सुविधा मिल सके!
इस विषय में ज़ब हमने बड़सर पंचायत के उप प्रधान राकेश पंडित से हमने बात की तो उन्होंने कहा की ये जगह हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आती है, किसी अन्य पंचायत के जिम्मे आती है!
इस विषय को ज़ब हमने के अन्य पंचायत भकरेड़ी के उप प्रधान के सामने रखा तो उनका कहना था की, यहां श्मशान घाट बनना जरूरी है, लेकिन ये हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आती, ये बड़सर पंचायत के कार्यक्षेत्र में आती है!
कार्यक्षेत्र को लेकर विबाद हो सकता है, लेकिन श्मशान घाट यहां बने और एक अच्छा श्मशान घाट बने इसके लिये स्थानीय पंचायतों के साथ लोगों को भी आगे आने की जरूरत है!
इससे पहले भी कई बार हम इस मुद्दे को उठा चुके हैँ की मैहरे बाजार जो बड़सर विधानसभा का एक प्रमुख बाजार है, वो चार पंचायतों में बंटा हुआ है, जिस कारण यहां कोई भी विकासत्मक गतिविधि देखने को नहीं मिलती है! ऐसे में अब ये स्थानीय प्रशासन और सरकार को सोचना है की यहां के लोगों को ये मूलभूत सुविधा कैसे और कब देनी है!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.