सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में शुक्रवार को पुलिस ने गांव के साथ घरों और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस जांच में अधिकांश कैमरे खराब और लंबे समय से बंद पाए गए है।
इसके चलते चोरी का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। अभी तक की पुलिस जांच में यह खुलासा जरूर हुआ है कि शातिरों ने एक ही रात में कनोह और ननावां गांव में हुई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके लिए शार्टकट रास्ते का प्रयोग किया गया। यह रास्ता रिहायसी घनी आबादी से होकर जाता है। वहीं, सड़क के रास्ते दूरी तीन किमी के करीब है, जबकि शार्टकट से यह 700 मीटर है।
ऐसे में आशंका है कि शातिरों ने इसी रास्ते से दोनों गांवों में एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ननावां गांव में चोरी का खुलासा बीते वीरवार को हुआ है। पीड़ित परिवार महाकुंभ में गया था और वापस लौटने पर चोरी के बारे में पता चला, जबकि कनोह गांव में एक साथ चार घरों में 31 जनवरी को चोरी हुई थी।
जांच में यह पता चला है कि ननावां में इसी रात को चोरी हुई, जिसका खुलासा देरी से हुआ। ननावां 60 तोले सोना चांदी और हजारों की नकदी और कनोह गांव में तीन लाख के करीब आभूषण चुराए थे।
पुलिस टीम ने आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। मामले में गंभीरता से छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।
-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
बड़सर(हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ननावां गांव में महाकुंभ में गए परिवार के घर…
This website uses cookies.