उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ की पवित्र गुफा के दर्शनों और शीश नवाने के लिए के मंदिर के कपाट नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या से 24 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले रहेंगे। यह बात मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उप मंडल अधिकारी नागरिक,बड़सर राजेंद्र कुमार गौतम, ने प्रेस विज्ञप्ति में कही। मंदिर न्यास अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष देश-विदेश से नव वर्ष के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जी के चरणों में माथा टेकने आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर को नव वर्ष 2025 के सुअवसर पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए 24 घंटे ( रात- दिन) खुले रखे जाएंगे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए के लिए विशेष रूप से अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। मंदिर को नव वर्ष पर विशेष रूप से सजाया जा रहा है और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।
राजेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि इस अवसर पर न्यास में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के अतिरिक्त एक पुलिस रिजर्व व 45 होमगार्ड मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व अनुशासन को बनाए रखने के लिए तैनात किए जाएंगे। पुलिस व होमगार्ड के जवानों को ठहरने की व्यवस्था मंदिर की सरायों के अतिरिक्त निजी सरायों में की जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है व लंगर रात के 11:00 बजे तक खुला रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को मध्य नजर रखते हुए मंदिर परिसर को 5 सेक्टर में बांटा गया है। इन सेक्टरों में मंदिर अधिकारी, तहसीलदार नायव तहसीलदार सतर के अधिकारी बतोर सेक्टर मजिस्ट्रेट व ट्रस्ट के अधीन संचालित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत प्रवक्ताओं को पहले की तरह सेक्टर अधिकारी तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लि व किसी तरह की आगजनी घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड के बाहन सहित स्टाफ को भी यहां तैनात किया जाएगा। इसी प्रकार श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए व फर्स्ट एड के लिए मंदिर डिस्पेंसरी में चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है।
मंदिर न्यास अध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध और अपंग श्रद्धालुओं बाबा जी की गुफा के दर्शनों हेतु उनकी सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा दियोटसिद्ध बस स्टैंड से अप्पर बाजार तक उन्हें लाने के लिए निशुल्क चार टैक्सियां की व्यवस्था की जाएगी।
राजेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि 2025 की पूर्व संध्या को देश विदेश में घर बैठे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बाबा जी की पवित्र गुफा के दर्शनों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बाबा बालक नाथ की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या के आने की संभावना को मध्य नजर रखते हुए सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया जाएगा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दियोट सिद्ध के पुलिस चौकी इंचार्ज को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.