उपमंडल बड़सर के मुख्यालय मैहरे में मिनी सचिवालय की बहुमंजिला ईमारत बनाने का कार्य काफी तेज़ गति से चल रहा है! वर्ष 2023 की शुरुआत में इसे बनाने का कार्य शुरू किया गया था, हालांकि इसकी स्वीकृति पूर्व की जयराम सरकार के दौरान मिली थी, और चुनावी वर्ष होने की वजह से पुराने तहसील भवन की डिसमेन्टलिंग का कार्य भी काफी तेज़ी से किया गया! वहीं चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी, और मिनी सचिवालय की ईमारत बनाने का कार्य काफ़ी तेज़ी से शुरू हुआ, ये इमारत करीब 15 करोड़ की राशि से बनाई जा रही है! शुरुआती दौर में काम करने के लिये एक नया पैसा ठेकेदार को सरकार की तरफ से भुगतान नहीं किया गया! मीडिया में बार बार सवाल उठने के बाद अभी हाल ही में इसकी पहली किश्त जारी कर दी गयी, और करीब 4 करोड़ की राशि ठेकेदार को दे दी गयी! हालांकि ये क्यास लगाए जा रहे थे, की पैसे के अभाव में ये काम रुक जायेगा, वहीं ठेकेदार द्वारा नींव भरने के साथ साथ 6 मंजिला ईमारत की चिनाई कर केबिन बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, और अब ईमारत पर छत डालने का कार्य किया जा रहा है ज़िन्दगी वहीं तहसील परिसर में कुछ सरकारी आवास भी थे, जिन्हें भी कुछ समय पहले डिसमेंटल कर दिया गया है, जिस कारण काफी और जगह भी खुल गयी है!
ये उम्मीद जताई जा रही है की अगले वर्ष तक इसका कार्य पूरा कर लिया जायेगा, और फिर इस मल्टी काम्प्लेक्स को आम जनता के लिये खोल दिया जायेगा!
इस विषय में ज़ब हमने लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की काम तेज़ गति से चल रहा है, और अगले वर्ष तक इसके पूरे होने की उम्मीद है, वहीं पैसे का कोई आभाव नहीं है, और कार्य पूरा करने के लिये पर्याप्त राशि विभाग के पास उपलब्ध है!
आपको बताते चलें की मिनी सचिवालय का शिलान्यास 2011 में किया गया था, लेकिन उसके बाद कई सरकारें आयी और कई सरकारें गयी, लेकिन इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया था, क्षेत्र के लोग लगातार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे, ऐसे में 11 साल बाद अब ज़ब कार्य आरम्भ हुआ है, तो लोगों को उम्मीद है की जल्द ही ये बनकर तैयार हो जायेगा, मिनी सचिवालय का ये भवन 6 मंजिला है, और यहाँ पर पार्किंग के साथ साथ सभी विभागों के दफ्तर एक साथ चलाए जाने का प्रावधान है! लगभग 50 प्रतिशत काम लगभग 8 माह में पूरा कर लिया गया है! वहीं जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों में ऐसे भवन बनकर पहले ही तैयार हो चुके हैँ, और अब बड़सर में इसके निर्माण के शुरू होने के बाढ़ स्थानीय लोगों में भी ख़ुशी की लहर है!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.