![भोटा में 4 दिन बाद युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/download.jpeg.webp)
पुलिस चौकी भोटा के तहत नारायण नगर में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ! दोपहर बाद स्थानीय लोगों ने इस शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर निरीक्षण के आरएफएसएल मंडी से विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया, प्रारम्भिक जांच में यें पाया गया की लाश 4-5 दिन पुरानी है! तथा स्थानीय लोगों से पूछताज में शव की पहचान सौरभ पुत्र नंद लाल निवासी भोटा के रूप में हुई है! पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा की छानबीन जारी है, और पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी, वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है!