09 दिसम्बर 2024 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुभाष ढटवालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।

सुभाष ढटवालिया ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्कूल को 5 सोलर लाइट देने की घोषणा की। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन ने मेडिकल और कॉमर्स विषय में कक्षाएं शुरू करने की मांग रखी। इस पर ढटवालिया ने आश्वासन दिया कि इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।


ढटवालिया ने नगर पंचायत के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और कहा कि बड़सर के विधायक इंदरदत्त लखनपाल इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले विधायक नगर पंचायत का समर्थन करते थे, लेकिन दलबदल के बाद वे इसका विरोध कर रहे हैं



कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए ढटवालिया ने निजी तौर पर ₹6200 की राशि भेंट की।
इस अवसर पर नरेश लखनपाल, पवन शर्मा, किशोरी कलसी, रमाशंकर, मनजीत ठाकुर, मनोज कुमार, मनीष, अजीत दीवान और राकेश वनियाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।