विकास खंड मुखयालय बिझड़ी में स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि ढटवाल क्षेत्र की लगभग 24 पंचायतों के लोगों क़ो अपना स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए एक मात्र बड़ा अस्पताल है उसमें पिछले कई सालों से डॉक्टर्स की कमी और रोग विशेषज्ञयों की कमी एक आम बात हो गयी है।
बताते चलें कि 24 पंचयातो के लोगों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए केवल मात्र दो डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं जब कि इस अस्पताल क़ो 10 विस्तर के अस्पताल का दर्जा प्राप्त है, और हर रोज 100 से 150 तक की संख्या में ढटवाल क्षेत्र के कोने कोने से लोग यहाँ पहुंचते हैं। विकास खंड मुख्यालय पर स्तिथ अस्पताल में आज़ तक मरीजों क़ो लाने और ले जाने या फिर किसी आपातकाल में मरीजों क़ो रेफर करने के लिए एम्बुलेंस तक की सुविधा नहीं मिल पाई है। इस अस्पताल में पहले छोटे – छोटे टेस्टो के लिए भी निजी लैबों का सहारा लेना पड़ता था लेकिन अब इसमें एक निजी कंपनी ने लैब स्थापित तो की है लेकिन टेस्ट रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ता है।
लोगों और पंचयात प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लख़नपाल और सरकार से गुहार लगाई है कि बिझड़ी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स के रिक्त चल रहे पदों क़ो शीघ्र भरा जाए तथा इस ब्लॉक हैड क्वाटर पर स्तिथ अस्पताल में रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों क़ो निजी क्लिनिकों का सहारा न लेना पड़े और उनको वेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
हालांकि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लख़नपाल ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य सेवायों क़ो बेहतर बनाने के लिए जोर शोर से आवाज उठाई, जिसके चलते आशा की जा रही है कि स्वास्थ्य सेवायों में जल्द ही सुधार होगा।
इस विषय में ज़ब हमने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच से बात की तो उन्होंने बताया की विभाग और सरकार क़ो डॉक्टर्स की कमी के बारे में अबगत करवा दिया है।विभाग तथा सरकार लोगों क़ो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है।जहाँ तक बिझड़ी में एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की माँग है हमने इस विषय को सरकार के समक्ष रखा है, और क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए उम्मीद है की सरकार जल्द ही यहाँ एम्बुलेंस उपलब्ध करवा देगी। हालांकि स्वास्थ्य सुविधायें प्रभावित न हों, इसका ख्याल रखते हुए अगर कोई व्यक्ति एम्बुलेंस की मांग करता है, तो उसे बड़सर से एम्बुलेंस मुहैया करवाई जाती है।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.