मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के ड्रीम प्रोजेक्ट राजीव गांधी डे प्रोजेक्ट को बड़सर में गति मिलती हुई दिख रही है! आपको बता दें की राज्य सरकार का लक्ष्य है क़ी हर विधानसभा में एक सभी सुविधाओं से लैस एक राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाये, इसके लिये पिछले दो महीने से बड़सर में भी भूमि तलाशने की कवायद चल रही थी, इस कड़ी में बड़सर के विधायक इंदरदत्त लखनपाल, उपमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा, व सभी विभागों के अधिकारी कोडरा मैं जमीन चिन्हित कर आये थे , बड़सर विधानसभा की कोडरा पंचायत में 110 कनाल भूमि को चिन्हित कर उसे 2 दिन पहले ही शिक्षा विभाग के नाम सौंपा था, जिसका कल इन्तेकाल होना है! और जैसे ही ठोस बजट का प्रावधान होता है, इस स्कूल का कार्य शुरू हो जायेगा! आपको बता दें की हिमाचल में कुल 68 राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जायेंगे, और ये उम्मीद जताई जा रही है, क़ी 2025 में ये पूरी तरह से छात्रों को पढ़ाने के लिये तैयार होंगे! बड़सर में जमीन शिक्षा विभाग के नाम होने पर लोगों में ख़ुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पूरी विधानसभा में ऐसा कोई सरकारी स्कूल नहीं है, जहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो! इस स्कूल में आधुनिक साइंस लैब, डिजिटल क्लासरूम, खेल का भव्य मैदान, हर तरह के खेल खेलने की सुविधा, संगीत व अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेंगी, और जहां पानी की सुविधा अच्छी होगी, उन स्कूलों में स्विमिंलग पूल भी खोलने का प्रावधान होगा! हालांकी ये डे बोर्डिंग होगा, और हॉस्टल की सुविधा इसमें छात्रों को नहीं मिलेगी! लेकिन अगर ये स्कूल बनता है तो बड़सर विधानसभा में एक बेहतरीन सुविधाओं से लैस स्कूल क्षेत्र के छात्रों के लिये उपलब्ध हो जायेगा!
इस विषय में ज़ब हमने डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन बिशम्बर दत्त से बात की तो उन्होंने बताया क़ी बड़सर विधानसभा में 110 कनाल जमीन कोडरा में चिन्हित की गयी है, और इस जमीन को शिक्षा विभाग के नाम ट्रांसफर भी कर दिया गया है, सरकार एक या दो दिन के भीतर इसके लिये बजट का प्रावधान कर सकती है, और जैसे ही बजट का प्रावधान होता है तो इसका कार्य शुरू कर दिया जायेगा! ये स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा! छात्रों को यहां बेहतरीन शिक्षा मिले ये सुनिश्चित किया जायेगा!
इस विषय में ज़ब हमने बड़सर से विधायक इंदरदत्तलखनपाल से बात की तो उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के ड्रीम प्रोजेक्ट कोपूरा करने के लिये हम तत्पर हैँ, और कोडरा पंचायत में मौजूद 110 कनाल भूमि को शिक्षा विभाग के नाम कर दिया गया है! जल्द ही यहां राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाने की शुरुआत कर दी जाएगी!
Add a comment