Hamirpur (Himachal) News: नगर पंचायत बड़सर के दायरे से बाहर होने के लिए उपायुक्त से मिले बणी के जनप्रतिनिधि

पंचायत में अधिकतर परिवार कृषि, पशुपालन पर निर्भर, नपं में शामिल होने बढ़ेगा कर का भार

संवाद न्यूल एजेंसी

Advertisement

हमीरपुर। नगर पंचायत बड़सर में बणी पंचायत को शामिल करने के विरोध में वीरवार को जन प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर से मिला। ऑल इंडिया कांग्रेस ब्रिगेड संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद बन्याल की अगुवाई में ग्राम पंचायत बणी का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से पंचायतों के वार्डो को बाहर निकालने के लिए उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों बीडीसी सदस्य मुकेश कुमार, राजपाल बन्याल, रीनू कुमारी, ब्यासा देवी, अनिता कुमारी, सरोज कुमारी, सतीश कुमार, पवन कुमार आदि ने कहा कि उनके गांव में अधिकांश परिवार गरीब श्रेणी से संबंधित हैं। ये परिवार कृषि, पशुपालन पर निर्भर हैं तथा नगर पंचायत में शामिल होने से इनके ऊपर गृहकर का बोझ पड़ेगा। उन्होंने उपायुक्त से उन्हें नगर पंचायत के दायरे से बाहर करने का अनुरोध किया।

बणी पंचायत को नगर पंचायत में डाला गया है। बणी पंचायत शहर से चार-पांच किलोमीटर दूर है। पंचायत ने एक ही वार्ड की एनओसी दी थी। बणी पंचायत में लोग बहुत गरीब हैं। नगर पंचायत में आने से उन्हें गृहकर देना पड़ेगा।

अरविंद बन्याल, जिला अध्यक्ष, ऑल इंडिया कांग्रेस ब्रिगेड संगठन

जन प्रतिनिधियों का एक मंडल नगर पंचायत के दायरे से बाहर होने के लिए उपायुक्त से मिला है, जिसमें नगर पंचायत के दायरे से बाहर करने की मांग की गई है।

शैलजा बन्याल, प्रधान, बणी पंचायत

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement