Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Buy Now
FacebookTwitterInstagramYoutube

प्रतिभा सिंह का बयान: कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा, जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते

Paratabha Saha Va Kalthapa Saha Rathara Sayakata Parasa Varata Ka Sabthhata Karata Hae 8e0608d27c21ec92b81779bbe78c1f7cParatabha Saha Va Kalthapa Saha Rathara Sayakata Parasa Varata Ka Sabthhata Karata Hae 8e0608d27c21ec92b81779bbe78c1f7c

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने एक सयुंक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह का विरोध तब तक जारी रखेगी जब तक वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संसद में किये गए अपमान के लिए देश से माफी नहीं मांगते।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अमित शाह का विरोध तब तक जारी रखेगी जब तक वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संसद में किये गए अपमान के लिए देश से माफी नहीं मांगते। उन्होंने कहा है कि उन्होंने अंबेडकर का ही नहीं इस देश के संविधान का भी घोर अपमान किया है। इसके लिए उन्हें देश से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने एक सयुंक्त पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संसद के अंदर जाने से रोकना लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है जिसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता।

’24 दिसंबर को सभी जिलों में होगा भाजपा के खिलाफ मार्च प्रदर्शन’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व सुनियोजित ढंग से संसद में अंबेडकर व अडानी जैसे मुद्दों पर किसी भी चर्चा से बचने के लिये व लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संसद के मुख्य द्वार पर पूर्व सुनियोजित ढंग से हाथापाई की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कल 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में भाजपा के खिलाफ मार्च प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति को जिला उपायुक्तों के माध्यम से एक ज्ञापन देगी। ज्ञापन में भाजपा के संबिधान विरोधी चहरे को उजागर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ी है और किसी भी अन्याय के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ेगी।

‘लोगों ने देख लिया है भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा’
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने इस दौरान कहा कि देश के लोगों ने अब भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा देख लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के अंदर संबिधान के रचयिता बाबा साहब का जिस तरह से अपमान किया है वह कभी सहन नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही संविधान व सांप्रदायिक एकता की विरोधी रही है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल 24 दिसंबर को देशभर में कांग्रेस अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च करते हुए देश के सभी जिलों में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देश की प्रखर आवाज बन रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि संसद में उनकी आवाज दबाने के लिए भाजपा तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है। पहले उन्हें संसद के अयोग्य घोषित किया, फिर आनन फानन में उनके सरकारी आवास को खाली करवाया गया और अब संसद के मुख्य द्वार पर जिस प्रकार से राहुल गांधी के साथ हाथापाई की गई, उन्हें अंदर जाने से रोका गया और बाद में उन्ही पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज किए गए से साफ है कि भाजपा उन्हें परेशान कर हतोत्साहित करने की कोशिश में है।

‘राहुल गांधी के साथ हाथापाई भाजपा का पूर्व संयोजित षड्यंत्र’
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी के साथ हाथापाई भाजपा का पूर्व संयोजित षड्यंत्र था जिससे लोगों का ध्यान प्रमुख मुद्दों से भटकाया जा सकें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भाजपा की किसी भी तानाशाही से न तो डरने वाले है और न ही पीछे हटने वाले। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ अब प्रियंका गांधी भी कांग्रेस की एक मजबूत आवाज बन गई है जो संसद के अंदर देश की समस्याओं व लोगों की आवाज बुलंद कर रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश की विदेश नीति कमजोर साबित हुई है। कांग्रेस शासनकाल में देश की विदेश नीति बहुत ही मजबूत थी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हो रहें है पर केंद्र सरकार उनकी रक्षा के लिए कोई राजनीतिक कदम नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि प्राप्त खबरों के अनुसार भारत कुवैत अपनी राजनीतिक साझेदारी में बदलने को तैयार हो गए हैं जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा बेहतर होता कि हमारे सभी पड़ोसी देश चीन, नेपाल जो इन दिनों हमें अपनी आंखें दिखा रहे हैं उनके साथ भी ऐसे ही मधुर संबंध बनाने के लिए प्रधानमंत्री कोशिश करें।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Submit Comment

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement