उपमंडल बड़सर में कई जगह सम्पर्क सड़कों की हालत अच्छी नहीं है, इन्हीं कुछ सड़कों में से एक सड़क मैहरे से धनेटा वाया दाँदडू सड़क भी है, आपको बता दें की यें सम्पर्क सड़क बड़सर और नादौन को आपस में जोड़ने का काम करती है, वहीं कई सारे गाँव इस सड़क से लाभान्वित भी होते हैँ, और प्रतिदिन इस सड़क से होकर सफर भी करते हैँ, लेकिन पिछले काफ़ी लम्बे समय से इस सड़क की मुरम्मत नहीं की गयी है, और मुख्यता बात करें तो मैहरे से लेकर अम्बेहड़ी गाँव तक इस सड़क की हालत काफ़ी खराब हो चुकी है, इस 8 किलोमीटर लम्बे हिस्से पर जगह जगह खड्डे पड़ चुके हैँ, वहीं दूसरी तरफ कई जगह से सड़क पूरी तरह भी उखड़ चुकी है, हालांकि इसके चौड़ीकरण की भी बातें की जा रही हैँ, लेकिन वर्तमान की बात करें तो सड़क जगह जगह से खराब होने के कारण इसपर कई सडक दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैँ!
![IMG 20241127 WA0007](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/IMG-20241127-WA0007-1024x627.jpg.webp)
स्थानीय रमेश, शमी कुमार, निखिल राणा, सुमिता, मेधा, खंगू देवी, सुरजीत, अक्षय, शशिपाल, रंजना, रक्षा देवी और इस सड़क के साथ लगते दर्जनों गाँवो के लोगों की यें शिकायत है की सड़क की हालत पिछले लम्बे समय से खराब है, लेकिम इस पर कोई विचार नहीं किया गया है, यें कहा जा रहा है की इसके चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन उस कार्य में अभी काफी समय लग सकता है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से हमें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सड़क जगह जगह से टूट चुकी है खड्डे पड़ चुके हैँ, और बरसात और सूखे दोनों मौसम में कीचड़ और धूल से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यें नादौन और बड़सर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिस वजह से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी अधिक है, और हमारी मांग है की, अगर सड़क को चौड़ा करने का कार्य भी किया जा रहा है, तो लोगों की सुविधा के लिये और सड़क की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभाग को इसमें पैचवर्क कर देना चाहिए, ताकि लोगों की आवाजाही सुरक्षित और आसान हो जाये! इस विषय में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंत राकेश कुमार ने बताया की सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है , और जल्द ही पूरी सड़क की मुरम्मत का कार्य भी पूरा किया जायेगा, हालांकि समय समय पर विभाग द्वारा इसकी निगरानी की जाती है, और अगर कोई समस्या हो तो उसे सुलझाया जाता है!