धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला दी। इससे गांव कंड से चोहला रोड चौक तक करीब 200 मीटर पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क को पहुंचे नुकसान का जायजा लिया।
विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार ने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत एक सड़क का काम लिया हुआ है। और उसी कार्यस्थल पर मशीन को ले जाने के लिए पक्की सड़क का इस्तेमाल किया गया है।
गौरतलब है कि इसी सड़क पर दिसंबर में भी एक ठेकेदार ने पोकलेन चलाई थी। इससे पटोला गांव से मोहली तक सड़क पर लगे 150 से अधिक सोलर रोड स्टड्स टूटने गए थे। इसके साथ ही टारिंग को भी नुकसान पहुंचा था। उस समय भी पीडब्ल्यूडी ने पोकलेन मालिक को नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक सड़के के क्षतिग्रस्त स्टड्स नहीं बदले गए हैं।
स्टड्स के टूटने से कीलें बाहर निकल आई हैं, जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के टायरों को भी इन कीलों की वजह से नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों प्रताप चंद, सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह, विजय और सुनील ने लोनिवि से सड़क को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभाग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
पक्की सड़क पर पोकलेन चलाना नियमों के खिलाफ है। पीडब्ल्यूडी उत्तरी क्षेत्र कांगड़ा के के मुख्य अभियंता से इस बारे में सूचना मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार की पोकलेन है, उसे नोटिस भेज नुकसान की भरपाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
-एनपी सिंह, इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी, शिमला
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
बड़सर(हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ननावां गांव में महाकुंभ में गए परिवार के घर…
This website uses cookies.