बोल चाल न्यूज़

पक्की सड़क पर अंधेरे में चला दी पोकलेन, ठेकेदार को नोटिस

धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला दी। इससे गांव कंड से चोहला रोड चौक तक करीब 200 मीटर पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क को पहुंचे नुकसान का जायजा लिया।

विभाग ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार ने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत एक सड़क का काम लिया हुआ है। और उसी कार्यस्थल पर मशीन को ले जाने के लिए पक्की सड़क का इस्तेमाल किया गया है।

गौरतलब है कि इसी सड़क पर दिसंबर में भी एक ठेकेदार ने पोकलेन चलाई थी। इससे पटोला गांव से मोहली तक सड़क पर लगे 150 से अधिक सोलर रोड स्टड्स टूटने गए थे। इसके साथ ही टारिंग को भी नुकसान पहुंचा था। उस समय भी पीडब्ल्यूडी ने पोकलेन मालिक को नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक सड़के के क्षतिग्रस्त स्टड्स नहीं बदले गए हैं।

स्टड्स के टूटने से कीलें बाहर निकल आई हैं, जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के टायरों को भी इन कीलों की वजह से नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों प्रताप चंद, सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह, विजय और सुनील ने लोनिवि से सड़क को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभाग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

पक्की सड़क पर पोकलेन चलाना नियमों के खिलाफ है। पीडब्ल्यूडी उत्तरी क्षेत्र कांगड़ा के के मुख्य अभियंता से इस बारे में सूचना मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार की पोकलेन है, उसे नोटिस भेज नुकसान की भरपाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
-एनपी सिंह, इंजीनियर-इन-चीफ, पीडब्ल्यूडी, शिमला

Advertisement

Aman Kanish

Recent Posts

शातिरों ने एक ही रात दो गांवों में की चोरी, अधिकांश सीसीटीवी कैमरे थे खराब

सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…

8 hours ago

सीसीटीवी फुटेज से धरा मंदिरों में चोरी करने वाला युवक

सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…

8 hours ago

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…

8 hours ago

ठियोग पानी आपूर्ति गड़बड़झाला, एफआईआर में नामजद होंगे निलंबित इंजीनियर, ठेकेदार

ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…

8 hours ago

बीड़ में शुरू होंगी पैराग्लाइडिंग की उड़ानें

बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…

1 day ago

शातिरों ने घर के मंदिर में 500 रुपये चढ़ाकर लाखों के गहने-नकदी चुराई

बड़सर(हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत ननावां गांव में महाकुंभ में गए परिवार के घर…

1 day ago

This website uses cookies.