भोटा बड़सर उपमंडल की एक मात्र नगर पंचायत में पार्किंग की सुविधा देने के लिये नगर पंचायत ने 4 वर्ष पूर्व पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय किया, और उस समय ये निर्णय लिया गया की इस भोटा पार्किंग को 2 से 3 मंजिला तक बनाया जाये, ताकि अधिक वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जा सके!.
हालांकि उस समय इसके लिये 1 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया था, और इसका कार्य शुरू कर दिया गया, जिसमें काफ़ी देरी भी हुई! इसका मुख्य लक्ष्य स्थानीय लोगों को पार्किंग की सुविधा देना था, इसमें करीब 100 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था की जानी थी|.
लेकिन पिछले वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले आनन फानन में इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से करवाया गया|
Bhota New Parking stand Open Now?
उस समय इसकी एक मंजिल पर ही छत डल सकी थी, हालांकि उसके बाद लोगों को उम्मीद थी की इसपर आगे कोई कार्य होगा, या स्थानीय लोगों के जो वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैँ, उन्हें छत नसीब होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, वर्तमान समय में उद्घाटन का एक साल बीत जाने पर भी यहां एक गाड़ी पार्क नहीं हो पायी है|.
स्थानीय लोगो का कहना है की अगर इस पार्किंग को शुरू किया जाये तो,स्थानीय लोग हर माह के हिसाब से गाड़ी ख़डी करने का शुल्क दें सकते हैँ, वहीं अगर एक चौकीदार रखा जाये तो, एक व्यक्ति के रोजगार के साथ साथ गाड़ियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकती है!

इस विषय में ज़ब हमने नगर पंचायत Bhota प्रधान सपना सोनी से बात की तो उन्होंने कहा, की अभी इक्का दुक्का गाड़ियां यहां ख़डी होती हैँ, लेकिन जल्द ही इस पार्किंग स्थल का इस्तेमाल पूरे तरीके से किया जायेगा, और जो छुट पुट काम बचा है उसे भी समाप्त कर लिया जायेगा!

हालांकि अभी कब तक इसे शुरू किया जायेगा, इस विषय पर संशय ही है, और जो लाभ नगर पंचायत को मिल सकता था, वो भी नहीं मिल पा रहा है!