प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत तैयार ऑर्गेनिक मक्की का आटा अब 50 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध होगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इसे “हिमभोग” ब्रांड के तहत एक और पांच किलो की पैकिंग में बेचने की योजना बनाई है।
![1 Cornflour Powder Corn Flour Powder Cornflour Corn Starch Corn Original Imafz4xc6yza8uah 1](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/1-cornflour-powder-corn-flour-powder-cornflour-corn-starch-corn-original-imafz4xc6yza8uah-1.jpeg.webp)
अब तक 1,508 किसानों से 398 मिट्रिक टन मक्की खरीदी जा चुकी है। खरीदी गई मक्की की टेस्टिंग नौणी विश्वविद्यालय की क्रॉप लैब में की जा रही है, ताकि केवल केमिकल-मुक्त मक्की का आटा बाजार में आए।
11 दिसंबर को बिलासपुर में सरकार के दो साल पूरे होने पर इस ब्रांड का आधिकारिक लॉन्च किया जाएगा। योजना का उद्देश्य आम लोगों को सस्ते दामों पर शुद्ध ऑर्गेनिक मक्की का आटा उपलब्ध कराना है।