टौणी देवी(हमीरपुर)। उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत टौणी देवी बाजार में वीरवार को सुबह 8:40 बजे सरकाघाट से हमीरपुर वाया जम्मू रूट की बस खराब हो गई। बस का टायर पंक्चर होने से बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
इसके बाद बस में खराबी आ जाने और टायर बदलने में चालक-परिचालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बस के खराब होने से एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे यात्रियों और अन्य वाहन चालकों को अपने गंतव्य की ओर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक घंटे बाद 9:30 बजे के आसपास बस ठीक होने के बाद यातायात सुचारू हो सका। जाम लगने की वजह से विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ा। काॅलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं का पेपर था, वह भी देरी से कॉलेज पहुंचे।
बस में सवार यात्रियों सुरेश शर्मा, प्रदीप ठाकुर, विनोद कुमार और अजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार महिलाओं को बस यात्रा में पचास फीसदी की रियायत दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह सड़क किनारे खड़ी हो रहीं बसें निगम की माली हालत को बयां कर रही हैं। सरकार को बसों की उचित मरम्मत करवाकर ही रूट पर भेजना चाहिए।
बसों के टायर पंक्चर होना सामान्य प्रक्रिया है। बसों में अतिरिक्त टायर की व्यवस्था होती है। सभी रूटों पर बसों को वर्कशाप पर पूरी चेकिंग के बाद ही भेजा जाता है। रूट पर जा रही बस धर्मपुर डिपो की थी।
रामलाल, बस अड्डा प्रभारी, हमीरपुर
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.