भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला हमीरपुर के जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा ने मीडिया में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान राष्ट्रव्यापी अमृत कलश यात्रा के साथ अपने अंतिम चरण में पहुंचेगा। यशपाल शर्मा ने कहा कि बहुत से मंत्रालय, राज्य सरकारें, नेहरू युवा केंद्र संगठन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, स्कूल, कॉलेज, गांवों और ब्लॉक स्तर के प्रत्येक घर से मिट्टी लाने के स्मरणीय कार्य में जुटे हुए हैं। यशपाल शर्मा ने बताया कि भारत के संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय संस्कृति केंद्र बेहतर पहुंच और अभियान को लेकर जागरूकता बढ़ाने को लेकर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए । पूरे देश 3800 से अधिक ब्लॉकों ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
एकत्रित मिट्टी इस महीने की 31 तारीख को कर्तव्य-पथ पर अमृत महोत्सव मेमोरियल और अमृत वाटिका में रखी जाएगी। यह पहल 12 मार्च, 2021 को शुरू हुए आजादी का अमृत महोत्सव के समापन को चिन्हित करती है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत में दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए बड़ी जनभागीदारी के साथ मनाया गया।
यशपाल शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों में जनसहभागिता से गांव के स्तर पर उस गांव के स्वतंत्रता सेनानी, उस गांव के सेना के जवान, सेन्ट्रल पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस फोर्स के दिवंगत हुए जवान के नाम की शिला हर गांव में लगाई गई। इस अभियान के तहत गांव की मिट्टी या दीया हाथ में लेकर पंच प्रणों की प्रतिज्ञा की सेल्फी को (सामूहिक या व्यक्तिगत) युवा डॉट जीओवी डॉट इन की साइट की उपलोड़ किया गया । इस पर सेल्फी अपलोड करने वालों को सरकारी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
इसी अभियान के तहत “वसुधा वंदन” जिसमें उस गांव में 75 पौधे लगाकर एक “अमृत वाटिका का निर्माण किया गया।
यशपाल शर्मा ने बताया कि कहा कि पूरे देश से युवा 31अक्तूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मेरी माटी, मेरा देश के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारत सरकार के इस अभियान ने राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश दिया। इस कड़ी में इस अभियान के समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के 150 कार्यकर्ता दिल्ली जाकर भाग लेंगे इस दौरान जिला हमीरपुर के सभी मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्षों बड़सर से शशि शर्मा, हमीरपुर से दीक्षित गौतम,नादौन से अक्षय शर्मा, सुजानपुर से शुभम राणा, भोरंज से मनोज चंदेल के नेतृत्व में हर मण्डल से 30 कार्यकर्ता इस समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.