NSUI इकाई Chakmoh के इकाई अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज की अगुवाई में NSUI के कार्यकर्ताओं ने बाबा बालक नाथ महाविद्यालय Chakmoh में अपनी मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान NSUI के अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में काफी संख्या शाहतलाई से आने बाले छात्रों की है परंतु उनके लिए आने जाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसकी बजह से छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके लिए NSUI इकाई Chakmoh ने मांग की है कि जो बस पठानकोट से Deotsidh के लिए 3 बजे Chakmoh पहुंचती है उसे शाह तलाई तक बढ़ाया जाए जिसमें की छात्र अपने घरों तक आसानी से पहुंच पाएं इसके लिए ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि बक्सर विधायक अभी विधानसभा से बाहर गए है जैसे ही बह बक्सर आयेंगे बैसे ही हम अपनी मांग को लेकर उनके पास जाएंगे


Add a comment