नए नगर निगम और नगर पंचायतों में विलय हुए चौकीदारों को अब दैनिक वेतन भोगी के बराबर वेतन दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में नए नगर निगम और नगर पंचायतों में विलय हुए चौकीदारों को अब दैनिक वेतन भोगी के बराबर वेतन दिया जाएगा। यह वेतन उन अंशकालिक चौकीदारों को दिया जाएगा, जो 31 अगस्त, 2022 तक इस पद पर 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इन चौकीदारों को 1 अप्रैल, 2023 से यह वेतन दिया जाएगा। साथ ही नए नगर निगमों में विलय हुई सिलाई अध्यापिकाओं का भी वेतन बढ़ा दिया गया है। प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। नगर निगम पालमपुर, मंडी व सोलन तथा नगर पंचायत अंब, कंडाघाट, शाहपुर, निरमंड और चिडग़ांव में चौकीदारों को अब दिन के 357 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले इनको आठ हजार रुपये मिलता था।
चौकीदारों को यह वेतन 1 अप्रैल 2023 से दिया जाएगा, जिसका इनको बकाया भी मिलेगा। हालांकि, यह वेतन उन चौकीदारों पर ही लागू होगा, जो 31 अगस्त, 2022 तक अपना 12 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हों। वहीं पंचायतों से इन नगर निगमों और नगर पंचायतों में विलय हुईं सिलाई अध्यापिकाओं का वेतन भी बढ़ा दिया गया है। जो अध्यापिकाएं 13 अक्तूबर, 2022 की अधिसूचना के अनुसार अपना 12 साल का कार्यकाल पूरा चुकी हैं, उन्हें भी अब 1 अप्रैल, 2023 से दिन के 424 रुपये के आधार पर वेतन दिया जाएगा।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.