कंडवाल में दंपती से जब्त 109.52 ग्राम चिट्टा मामले में की कार्रवाई
आरोपी दंपती से पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी में संलिप्त आरोपी की तलाश में थी पुलिस
नूरपुर (कांगड़ा)। नूरपुर जिला पुलिस की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े अभियान में चिट्टा की तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने पिछले वर्ष अक्तूबर में कंडवाल में चिट्टा के साथ पकड़े दंपती से पूछताछ के बाद की है। दंपती से पूछताछ के दौरान जज सिंह निवासी अवदाल तहसील मजीठा जिला अमृतसर का नाम सामने आया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जज सिंह को उसके रिहायशी मकान (अवदाल अमृतसर) में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि 16 अक्तूबर 2024 को पुलिस ने कंड़वाल में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी में सवार रवि कुमार और उसकी पत्नी शिल्पा निवासी गांव झांझवां तहसील फतेहपुर के कब्जे से 109.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि इस अभियोग में और भी लोग नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।
इनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगातार की जा रही थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल एक अन्य आरोपी जज सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एक पेशेवर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ अमृतसर जिला में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।


Add a comment