Bol Chaal News Logo
शिमलाहमीरपुर

Hamirpur-Kangra Four Lane Highway: अक्टूबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, जानिए कहां तक पहुंचा काम

By nkanish
Hamirpur-Kangra Four Lane Highway: अक्टूबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, जानिए कहां तक पहुंचा काम
AD
Sponsored Content

हमीरपुर, 10 अप्रैल 2025 – हिमाचल प्रदेश में सफर अब और आसान होने वाला है। राज्य की लाइफलाइन माने जाने वाले Hamirpur-Kangra Four Lane Highway पर काम तेज़ी से चल रहा है। National Highway Authority of India (NHAI) का दावा है कि हमीरपुर से कांगड़ा तक इस 62 किलोमीटर लंबे हाईवे का काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

दरअसल, जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है, उसे देखकर साफ है कि अब इस रूट पर वाहन बिना किसी रुकावट के फर्राटा भर सकेंगे।

Hamirpur-Kangra Four Lane Highway

जून से मिलने लगेगी राहत

NHAI अधिकारियों के मुताबिक, करीब 35 किलोमीटर Four Lane Road को जून में ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। अभी फिलहाल Hamirpur के Chielbahl से Kangra के बीच कुछ हिस्सों में ही वाहन चल रहे हैं। जबकि Chielbahl से Kohli तक का 17 किलोमीटर सेक्शन फिलहाल पूरी तरह बंद है।

दो पैकेज में काम पूरे होने की कगार पर

Shimla-Kangra Four Lane Project को कुल 5 पैकेज में बांटा गया है, जिनमें से फिलहाल दो पर काम ज़ोरों पर है।

सबसे अहम पैकेज 5B, जो Kangra से Ghangwar तक 18 किलोमीटर लंबा है, लगभग पूरा हो चुका है। इसका 96 फीसदी काम निपटाया जा चुका है और इसे जून में ट्रैफिक के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा।

वहीं Ghangwar से हमीरपुर के Chielbahl तक का 37 किलोमीटर सेक्शन, जो अभी 63 फीसदी तैयार है, उसे अक्टूबर तक पूरा करने का टारगेट तय किया गया है।

Kohli तक भी जून में खुल जाएगा रास्ता

Chielbahl से Kohli तक के 17 किलोमीटर हाईवे सेक्शन पर भी काम तेजी से चल रहा है। अब तक इसका 75 फीसदी हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। अनुमान है कि यह सेक्शन भी जून में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

फिलहाल बीच-बीच में ही खुला है रास्ता

फिलहाल स्थिति ये है कि Chielbahl से Kangra के बीच कई जगहों पर रोड खुल चुका है, लेकिन पूरा रूट अब भी कनेक्ट नहीं हो पाया है। ऐसे में यात्रियों को अभी कुछ और महीनों तक वैकल्पिक रास्तों से ही सफर करना होगा।

Bhager सेक्शन अभी भी इंतजार में

अब अगर बात करें Hamirpur के Kohli से Bilaspur के Bhager तक के 36 किलोमीटर सेक्शन की, तो यहां अभी तक highway construction work शुरू नहीं हुआ है। यह हिस्सा भविष्य के काम में शामिल है, लेकिन इसकी कोई निश्चित तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।

Related Articles
Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

In Shimla: The State Disaster Management Authority (SDMA) confirmed that monsoon caused a total of 109 deaths between June 20 and July 16, 2025, in Himachal Pradesh. Of these, 64 people lost their lives in rain-related incidents, while 45 died in road accidents, underlining the extensive human toll of this year’s monsoon fury. According to… Continue reading Himachal Pradesh Rain Disaster : 109 Killed, 226 Roads Blocked Due to Landslides

हिमाचल: कर्ज़ में डूबी सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दिए ₹2.34 करोड़ के विज्ञापन

हिमाचल: कर्ज़ में डूबी सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दिए ₹2.34 करोड़ के विज्ञापन

शिमला, हिमाचल प्रदेश newsदोस्तों, Himachal Pradesh से एक नई सनसनीखेज खबर सामने आई है, जो राज्य की financial crisis और सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े कर रही है। कर्ज के बोझ तले दबी Congress government ने पिछले दो वर्षों में अलग-अलग अखबारों को करीब ₹10.27 crore advertisement के विज्ञापन दिए, जिसमें से चौंकाने वाली… Continue reading हिमाचल: कर्ज़ में डूबी सरकार ने नेशनल हेराल्ड को दिए ₹2.34 करोड़ के विज्ञापन

यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध

यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध

शिमला—धर्मशाला नेशनल हाईवे पर मंगरोट में गुरुवार को तनाव का माहौल रहा। स्थानीय निवासी राजनकांत शर्मा ने अपनी 13 बिस्वा जमीन का मालिकाना हक पाने के लिए हाईवे पर पत्थर और झाड़ियां रखकर यातायात को एकतरफा कर दिया। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजनकांत का कहना है कि उनकी जमीन… Continue reading यह मेरी जमीन है, मेरा हक दो!”: मंगरोट में राजनकांत ने NH पर पत्थर-झाड़ियां रखकर जताया विरोध