राज्य राजमार्ग धर्मशाला-नगरोटा पर मझेटली के एक निजी बस व कार में टक्कर हो गई। इसके बाद कार बस के नीचे आ गई।
विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां के तहत आते मलां-चामुंडा मार्ग पर मझेटली में एक निजी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के करीब हुआ। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मलां-चामुंडा मार्ग पर मझेटली सड़क पर चंदन (34) अपनी कार को घर से बाहर निकाल रहे थे। सड़क के साथ ही घर होने के कारण युवक की माता बिंता रानी (60) गाड़ी को सड़क तक निकलवाने में इशारों से सहायता कर रही थी। इसी बीच चामुंडा की तरफ से आ रही निजी बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला कार के नीचे फंस गई, जबकि निजी बस भी कार के ऊपर चढ़ गई। हादसे की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और घायल महिला को नगरोटा अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो जेसीबी को मौके पर बुलाकर बस को पलटा गया
वहीं, कार चला रहा युवक भी गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया। उसको कार से बाहर निकालना मुश्किल हो गया। इस दौरान मौके पर एकत्रित लोगों की युवक को बाहर निकालने की कोशिश बेकार साबित हो रही थी। ऐसे में दो जेसीबी को मौके पर बुलाकर बस को पलटा गया, जिसके बाद करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर टांडा मेडिकल काॅलेज भेजा गया। इस दौरान बहुत देर तक मलां-चामुंडा सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। एसएचओ नगरोटा बगवां चमन लाल ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.