उपमंडल बड़सर के मुख्य बाजार मैहरे में पसरा गंदगी का आलम, आपको बता दें की मुख्य बाजार मैहरे में उपमंडल अधिकारी दफ्तर के सामने गंदे पानी की नालियां अवरुद्ध हो गयी हैँ, जिस कारण सारा गंदा पानी मुख्य हाईवे पर कई दिनों से बह रहा है! स्थानीय दुकानदार राजेश शर्मा, विपिन कुमार, कुशल, मुंशी लाल आदि का कहना है की कई दिनों से पानी बह रहा है, लेकिन प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है, इस विषय में कई बार हम विभाग को अवगत करवा चूके हैँ, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है!
यें मुख्य बाजार है, और काफ़ी जगहों से लोग यहाँ खरीददारी करने, पढ़ने, निजी और सरकारी काम करवाने के लिये पहुंचते हैँ, और जिस जगह पानी बह रहा है, वहां पर दिन के समय काफ़ी हलचल होती है, ऐसे में सड़क पर गंदा पानी बहने से दुर्घटना होने की संभावना बणी रहती है! ऐसे में यें अपने आप में एक बढ़ा सवाल है की उपमंडल अधिकारी कार्यालय के सामने ये गंदा पानी कई दिन से सड़क पर बह रहा है, लेकिन विभाग की तरफ से इसपर कोई कदम नहीं उठाया गया है! इस विषय में ज़ब हमने उपमंडल दंड अधिकारी बड़सर धर्मपाल नेगी से बात की तो उनका कहना था की मैंने कहीं बाहर हूँ, और दफ्तर पहुंच कर इस समस्या के बारे में जानकारी लेकर उचित कारवाई की जाएगी!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.