बड़सर तहसील में कर्मचारियों का अभाव, कई पद रिक्त, पढ़े पूरी खबर!

बड़सर तहसील बड़सर तहसील

बड़सर उपमंडल में स्थित बड़सर तहसील में इन दिनों स्टाफ की भारी कमी चल रही है! आपको बता दें की बड़सर तहसील में वर्तमान समय में सेकेंड रीडर, 2 क्लर्क, एक आरसी का पद खाली चल रहा है! इसी के साथ चैत्र मेलों के चलते बड़सर के तहसीलदार भी इस समय दियोटसिद्ध में तैनात हैँ! ऐसे में केवल एक नायब तहसीलदार के सहारे पूरी तहसील का कार्य चल रहा है! वर्तमान समय में कोई क्लर्क बड़सर तहसील में मौजूद नहीं है, जिस वजह से जो सहायक तहसील में हैँ उनके सहारे जैसे तैसे काम चलाना पड़ रहा है! वहीं जो एक क्लर्क है उसको सेकेंड रीडर की जगह तैनात किया गया है! ऐसे में बड़सर तहसील में काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैँ! और लोगों के काम होने में भी देरी हो रही है! वहीं स्किल्ड स्टाफ न होने की वजह से काम में भी कई खामियाँ पाई जा रही हैँ! यही हाल बड़सर के रेवेन्यू विभाग का भी है, यहां भी कई पद रिक्त चल रहे हैँ!
इस विषय में ज़ब हमने नायब तहसीलदार बड़सर सूरम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया क़ी इस विषय में समय समय पर सरकार को लिखकर भेजा जा चुका है, और जल्द ही यहां रिक्त पड़े पदों को भर दिया जायेगा ज़िन्दगी ऐसी हमें उम्मीद है, वर्तमान समय में लोगों को परेशानी न हो, ऐसे में हमारे मौजूदा स्टाफ से हम कार्य चला रहे हैँ, वहीं डेपुटेशन पर भी हमीरपुर से 3 दिन के लिये यहां आरसी आते हैँ!बड़सर तहसील

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement