![Photography Of Crime Scene By Experts](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/2024/12/photography-of-crime-scene-by-experts.webp)
कांगड़ा के तहसील चौक पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। घायल युवक अतुल को पहले कांगड़ा अस्पताल लाया गया, फिर उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के समय चौक के पास भारी भीड़ जमा हो गई। कांगड़ा पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है