लोकनिर्माण विभाग बड़सर के अंतर्गत आने बाला जमली -चलैली संपर्क सड़क मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है! आलम यह है कि करीब 2005 में बना यह संपर्क मार्ग विभागीय अनदेखी के कारण खड्ड में तबदील हो चुका है! यहाँ वाहन चलाना तो दूर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है! इस संपर्क सड़क मार्ग पर जगह जगह दो – दो फीट के गड्ढे बने हुए है,तीन चार जगहों पर तो पूरा का पूरा मार्ग की टूट चूका है! जिस कारण यहाँ सफर करना जान को जोखिम में डालने से कम नहीं रह गया है! हालांकि लोगों की बार बार गुहार के बाद संबधित विभाग ने उक्त मार्ग को सुधारने के लिए एस्टीमेट बनाकर lलोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में भेजा हुआ है लेकिन बिडबना यह है, कि एस्टीमेट के बाबजूद भी अधिकारी अभी तक इस काम का टैंडर नहीं लगवा सकें है! बतादें कि जमली- चलैली संपर्क सड़क मार्ग दो दर्जन से ज्यादा गाँवो को जोड़ता है,और ज्यादातर लोग इसी सड़क मार्ग से बाबा बालक नाथ मंदिर व सच्ची सरकार बाबा सिद्धचानों मंदिर समैला के लिए निकलते है! यहीं नहीं इसी सड़क मार्ग से रोजाना स्कूलों बच्चों को लेकर गाड़ियां गुजरती है लेकिन सड़क मार्ग की दयनीय हालत के चलते कभी भी किसी बड़े हादसे का डर बना हुआ है! करीब एक किलोमीटर लम्बे इस संपर्क मार्ग की हालत ऐसी हो चुकी है कि अधिकांश जगहों पर टायरिंग तो दूर सोलिंग तक नहीं बची है! हल्की सी बारिश होने के बाद यह सड़क मार्ग एक तो दलदल में तबदील हो जाता है,वहीं सड़क पर पड़े बड़े बड़े गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है! इस संपर्क मार्ग की हाल कुछ महीनो से ही दयनीय नहीं है, पिछले करीब 17 सालों से विभागीय अधिकारीयों की अनदेखी के चलते इसकी हालत दयनीय स्तिथि में है! जिसके चलते स्थानीय लोग विभाग व स्थानीय नेताओं के आगे इसकी हालत को सुधारने की गुहार लगा लगा कर थक हार चुके हैँ, लेकिन लोगों को रोजाना होने बाली समस्याओं का न तो संबधित विभाग ने और न ही स्थानीय नेताओं ने कोई हल निकाला है! इस संपर्क सड़क मार्ग के खराब होने के चलते रोजाना दो पहिया वाहन व राहगीरों गिरकर चोटिल हो रहे है! और स्कूली बसों को निकालने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है! यहाँ तक कि स्कूली बसें भी यहाँ खराब सड़क मार्ग की वजह से दुर्घटना ग्रस्त होते बची है! लेकिन बार बार गुहार के बाबजूद भी विभाग आँखे मूंद कर बैठा हुआ है! लोकनिर्माण विभाग की लेटलतीफी व अनदेखी से हताश व निराश क्षेत्र की जनता का विभाग व नेताओं के प्रति रोष भी खूब पनप रहा है!
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता देवराज शर्मा के अनुसार जमली – चलैली संपर्क सड़क मार्ग को सुधारने के लिए एस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी टैंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.