जाहू (हमीरपुर)। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को जाहू में नए उप तहसील कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उप तहसील की स्थापना से छह पंचायतों के हजारों लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों में सुविधा होगी। जाहू और आसपास के गांवों के लोगों को छोटी-छोटी राजस्व समस्याओं के लिए भोरंज का रुख नहीं करना पड़ेगा।
जाहू उपतहसील का कुल क्षेत्रफल 49,695 कनाल 12 मरले होगा, जिसमें छह पंचायतों के पांच पटवार वृत जाहू, भलवानी, बाहनबीन, बड़ैहर, और मुंड़खर शामिल किए गए हैं। विधायक सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में उप तहसील की लंबे समय से आवश्यकता थी। विधायक बनने के तुरंत बाद उन्होंने यह मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी, जो अब पूरी हुई है।
सुरेश कुमार ने कहा कि उपतहसील कार्यालय खुलने से लोगों को अब जमीन से जुड़े कार्यों जैसे खतौनी, जमाबंदी, नामांतरण और अन्य राजस्व दस्तावेजों के लिए भोरंज स्थित तहसील कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि तीन जिलों का संगम स्थल जाहू ऐतिहासिक कस्बा है। उन्होंने उपतहसील भवन के लिए जमीन दान करने वाले जोगिंद्र शर्मा को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भोरंज के एसडीएम शशिपाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय बन्याल, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक और अन्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.