जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन: हालत नाजुक

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 15वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जताते हुए विशेष उपकरणों से निगरानी शुरू कर दी है।फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह ने खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर उनकी तबीयत का हाल जाना। किसान नेताओं ने देशभर में प्रार्थना करने और 12 दिसंबर को शाम का भोजन न बनाने की अपील की है।किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए अगले बड़े कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। डल्लेवाल जी का यह अनशन किसानों की हक की लड़ाई को बुलंद कर रहा है।