हमीरपुर। उतराखंड में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली हैंडबॉल महिला हिमाचल टीम ने सांसद अनुराग ठाकुर से हमीरपुर सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने टीम को लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनने पर खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि देशभर में टीम ने प्रदेश का नाम चमकाया है। उन्होंने हैंडबाल के लिए इंडोर स्टेडियम की सुविधा को लेकर कहा कि इस पर कार्य किया जाएगा। हैंडबाल के साथ अन्य खेलों इंडोर खेलों को इससे बढ़ावा मिलेगा। पिछली दफा जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।
उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य इससे पहले भी नेशनल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के मोरसिंघी में चल रही अकादमी ने देश व प्रदेश को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं।
इसके लिए अकादमी के संचालक सचिन और हिमाचल टीम की हेड कोच स्नेहलता बधाई की पात्र हैं। देश में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई में ओलंपिक एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई थी। यह एक ऐतिहासिक पल था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ओलंपिक खेलों को भारत में करवाने के लिए सहमति जताई थी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 2036 में देश में ओलंपिक करवाने के लिए भारत तैयार है और वर्ष 2029-30 में ओलंपिक यूथ गेम्स करवाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है। टीम की हेड कोच स्नेहलता ने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने टीम का मार्गदर्शन और सहयोग किया है।


The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur addressing at the National Youth Parliament Festival-2023 at Parliament House, in New Delhi on March 02, 2023. The Speaker, Lok Sabha, Shri Om Birla is also seen.
Add a comment