एसडीएम नादौन ने लिया मौके का जायजा, प्रभावितों को प्रशासन की ओर से राहत राशि सौंपी
नादौन उपमंडल के ग्राम पंचायत भूंपल के रंघाड़ गांव में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को सोमवार को एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने प्रशासन की ओर से 2500 रुपये की फौरी राहत प्रदान की। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक प्रभावित प्रवासी परिवारों के लिए रहने, खाने-पीने और सोने की व्यवस्था भी की गई।
एसडीएम नादौन राकेश शर्मा और तहसीलदार नादौन रोहित कंवर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि रविवार को रंघाड़ क्षेत्र में अस्थायी तौर पर रहने वाले प्रवासियों की झुगियों में अचानक आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 23 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, और इन झोपड़ियों में रखा सारा सामान भी जल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी जाए और उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएं। इसके अलावा प्रशासन ने ठंड के मौसम में प्रभावित परिवारों के रहने, खाने-पीने और सोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है, ताकि किसी को भी समस्या न हो। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन आग की असल वजह जानने का प्रयास कर रहा है।
एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।