उप मंडल बड़सर की ग्राम पंचायत कडसाई में नियमों को ताक पर रखकर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी सीमेंट की बोरियां बेच दी गई l 90 बोरिया सीमेंट की बेचने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से ₹36000 भी ले लिए गए । सवाल यह है कि पंचायत के विकास कार्यों के लिए लाई गई सीमेंट की बोरियां आखिर कैसे बेची जा सकती हैं।
![IMG 20241225 WA0004](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241225-WA0004.jpg.webp)
जानकारी के अनुसार पंचायत का एक व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। लाभार्थी के तौर पर उसे दो किस्ते मिल चुकी है तथा अब वह लेंटर डालने की तैयारी कर रहे थे। लाभार्थी व्यक्ति धर्मपाल के मुताबिक उसके पास पंचायत प्रधान रामरतन आए तथा कहने लगे की अगर उसे सीमेंट की जरूरत है तो उसे ₹400 प्रति बैग दिया जाएगा । उक्त व्यक्ति का कहना है कि उसे नहीं पता था कि यह सरकारी सीमेंट है तथा इसे नहीं खरीदा जा सकता उसने उसके ऐवज में प्रधान को पैसे दिए हैं।
जबकि अगर नियम कानून की बात करें तो सरकारी सीमेंट बैग पर साफ तौर पर लिखा होता है इसे किसी भी सूरत में सेल या रीसेल नहीं किया जा सकता ।
वही मामले की जानकारी मिलने के बाद ही बड़सर प्रशासन सक्रिय हुआ तथा पुलिस को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
कड़साई पंचायत प्रधान रामरतन का कहना है कि पंचायत के पास सीमेंट पड़ा था, जो की इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था । बाकी मैं आउट ऑफ स्टेशन हूं आकर ही बात कर पाऊंगा ।
एसडीएम बड़सर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे तहसीलदार धर्मपाल नेगी का कहना है कि सरकारी सीमेंट को किसी भी सूरत में बेचने का कोई नियम नहीं है अगर ऐसा किया गया है तो जांच कर नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।