कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) पर ब्याज दर को मामूली 0.5 फीसदी बड़ाकर सालाना 8.15 फीसदी कर दिया है! 2021-22 के लिये अंशधारकों को सालाना 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा था! इस बढ़ोतरी के बाद अगर किसी अंशधारक के (EPF) खाते में 10 लाख रूपये जमा हैँ तो 8.15 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से उसे 81,500 रूपये का ब्याज मिलेगा! यह पिछली बार 2021-22 क़ी तुलना में सिर्फ 500 रूपये ज्यादा है! उस दौरान 10 लाख रूपये के जमा पर (EPFO) ने 81000 रूपये का ब्याज दिया था!
जाने अपके पैसे का उपयोग (EPFO) कहाँ और कैसे करता है!
EPFO भविष्य निधि खातों में जमा होने वाली राशि का कई जगह निवेश करता है! इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा वह ब्याज के रूप में अंशधारकों को देता है!
*EPFO अपने कुल निवेश का 85 फीसदी हिस्सा डेट में निवेश करता है!
*इसके तहत सरकारी प्रतिभूतियों और बांड आते हैँ! इस मद में करीब 36000 करोड़ रूपये का निवेश होता है!
*बाकी 15 फीसदी हिस्से को (EPFO) शेयर बाजार में लगाता है!